सुरक्षा का कवच: CM मोहन यादव ने 2100 युवाओं को बांटे नि:शुल्क हेलमेट, भोपाल में दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

Road Safety Week Bhopal
CM Mohan Yadav Helmet Distribution: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार (27 सितंबर) को सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिया। कहा कि हर दोपहिया वाहन चालक को हेलमेट पहनना चाहिए। यह न केवल उसकी सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में उसका कर्तव्य भी है।
सीएम डॉ. यादव ने भोपाल के अटल पथ पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित नि:शुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही दोपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु नागरिकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए गए हैं।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 27, 2025
आइए, हम सभी सतर्क और जिम्मेदार नागरिक बनें, लापरवाही न करें, हेलमेट अवश्य पहनें और अपनी तथा अपनों की सुरक्षा सुनिश्चित करें : CM@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/iQJB1UBJ6n
इस अवसर पर 2100 युवाओं को मुफ्त हेलमेट वितरित किए गए। उन्होंने कहा, हेलमेट हमारे जीवन का सुरक्षा कवच है और इसकी अनदेखी जानलेवा हो सकती है।
सड़क हादसों पर गंभीरता से कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राज्य में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले जिम्मेदार नागरिक को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
युवाओं से CM की अपील
सीएम ने युवाओं से अपील की कि वे तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं, हेलमेट जरूर पहनें, और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। यह सिर्फ कानून पालन नहीं, बल्कि परिवार और समाज के प्रति भी जिम्मेदारी है।
सड़क दुर्घटनाएं: बड़ी चुनौती
कार्यक्रम में भोपाल कमिश्नर हरिनारणचारी मिश्र ने बताया, भारत में सड़क दुर्घटनाएं अप्राकृतिक मौतों का सबसे बड़ा कारण बन चुकी हैं। वर्ष 2024 में देश में 1.80 लाख मौतें सड़क हादसों में हुईं। इनमें 75% मौतें हेलमेट न पहनने या लापरवाह ड्राइविंग की वजह से हुईं हैं।
लेफ्ट टर्न फ्री प्रोजेक्ट
भोपाल कमिश्नर ने बताया कि शहर में ट्रैफिक को बेहतर बनाने के लिए 37 चौराहों पर 'लेफ्ट टर्न फ्री' प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है, ताकि यातायात सुगम और सुरक्षित हो सके।