मंदसौर: मल्हारगढ़ थाना देश के श्रेष्ठतम थानों में शामिल, 9वीं रैंक मिलने पर सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

CM Mohan Yadav, Malhargarh Thana Ranking Mandsaur Police,
X

CM Mohan yadav

सीएम मोहन यादव ने रायपुर में आयोजित डीजीपी कॉन्फ्रेंस में मंदसौर के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठतम थानों की सूची में 9वीं रैंक मिलने पर बधाई दी। साथ ही भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मध्यप्रदेश मंडप को रजत पदक से सम्मानित होने पर भी शुभकामनाएं दीं।

भोपाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठतम पुलिस थानों की सूची में 9वीं रैंक मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित डीजीपी कॉन्फ्रेंस में यह रैंक जारी की गई और यह सम्मान प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध नियंत्रण, केस सॉल्विंग की अवधि, स्वच्छता, और पुलिस स्टाफ के व्यवहार सहित 70 मानकों की जांच के बाद यह रैंकिंग निर्धारित की गई है। इस उपलब्धि के लिए मल्हारगढ़ थाने के पुलिस स्टाफ की मेहनत को सराहते हुए मुख्यमंत्री ने पूरे दल को बधाई दी।

यह पुरस्कार केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा प्रदान किया गया।

इसी दौरान मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राज्यों की श्रेणी में मध्यप्रदेश मंडप को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रजत पदक मिलने की उपलब्धि पर भी प्रसन्नता व्यक्त की।

'एक भारत श्रेष्ठ भारत' थीम पर आयोजित मेले में मध्यप्रदेश मंडप को ग्वालियर किले की थीम पर विकसित किया गया था, जबकि केन्द्र में मुरैना के 64 योगिनी मंदिर की भव्य झलक प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त मंडप में खजुराहो, सांची स्तूप, भीमबेटका, हस्तशिल्प, हाथकरघा, जीआई उत्पाद और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया गया।

सीएम मोहन यादव ने बताया कि संसद भवन के निर्माण के दौरान लुटियन्स ने भारत की ऐतिहासिक संरचनाओं के डिजाइन देखे थे, जिनमें से 64 योगिनी मंदिर को चुना गया और उसी आधार पर संसद भवन की संरचना को प्रेरित किया गया।

उन्होंने कहा कि यह सम्मान मध्यप्रदेश की विरासत और सांस्कृतिक वैभव की पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story