इंदौर: ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता और सेना की शौर्यता पर देशभर में जश्न, CM मोहन यादव ने भजिया तलकर मनाई खुशियां

CM Mohan Yadav Indore Visit: पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना के शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न देशभर में मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार (11 मई) को इंदौर में भजिया तलकर इसकी खुशियां मनाईं।
सीएम मोहन यादव रविवार को इंदौर में आयोजित मालवा उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ इंदौरी व्यंजनों का लुत्फ उठाया, बल्कि खुद भजिया तलकर समर्थकों को खिलाया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे।
वीडियो देखें...
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में इंदौर में आयोजित मालवा उत्सव #Indorehttps://t.co/jSnvQ5nvI5
— Jansampark MP (@JansamparkMP) May 11, 2025
हमारी सेना हर चुनौतियों से लड़ने में सक्षम
सीएम मोहन यादव ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना की वीरता को सलाम किया। कहा, भारतीय सेना ने हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा कठिन परिस्थितियों का सामना किया है। पाकिस्तान जैसा कुटिल दुश्मन हमने कभी नहीं देखा। हमारे सैनिक हर चुनौतियों का सामना करने के लिए सशक्त है।
महापौर मेगा रोजगार मेला
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दशहरा मैदान में आयोजित महापौर मेगा रोजगार मेले में भी शामिल हुए। कहा, मेले में लक्ष्य से अधिक युवाओं ने पंजीयन कराया है और सभी युवा इंटरव्यू में शामिल हो रहे हैं। इंदौर ने हमेशा कुछ अलग ही करता है।
मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी
हमारी सरकार सभी विभागों के सहयोग से जिला और संभाग स्तर पर रोजगार उपलब्ध करा रही है। 2002-03 तक मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 11 हजार थी, जो बढ़कर 1 लाख 52 हजार रुपए प्रति व्यक्ति हो गई है।
जल गंगा संवर्धन अभियान
इंदौर के कनाड़िया स्थित 200 साल पुरानी मां अहिल्या बावड़ी का जीर्णोद्धार हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को अहिल्या बावड़ी के नए स्वरूप का लोकार्पण किया। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश सरकार ने जल स्रोतों के संरक्षण और उनके पुनर्जीवन के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू किया है। कनाड़िया तालाब और अहिल्या बावड़ी का जीर्णोद्धार भी इसी अभियान के तहत किया जा रहा है।