असम में राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रियों का सम्मेलन: सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे शिरकत, टेक्सटाइल सेक्टर पर होगी चर्चा

सीएम मोहन यादव।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुरुवार को असम दौरे पर रहेंगे, जहां वे गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे। इस अहम सम्मेलन में देशभर के राज्यों के वस्त्र मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य भारत के वस्त्र उद्योग को नई दिशा देना और इसके समग्र विकास व विस्तार की रफ्तार को तेज करना है।
सम्मेलन के दौरान पारंपरिक हथकरघा और हस्तशिल्प से लेकर आधुनिक टेक्सटाइल उद्योग, रेडीमेड गारमेंट्स, टेक्निकल टैक्सटाइल और निर्यात की संभावनाओं पर गहन मंथन किया जाएगा। बदलती वैश्विक मांग को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तकनीक, गुणवत्ता सुधार और नवाचार पर भी विशेष चर्चा होगी।
इसके साथ ही कपड़ा उद्योग में निवेश को बढ़ावा देने, नए रोजगार के अवसर सृजित करने, कौशल विकास और युवाओं को उद्योग से जोड़ने जैसे अहम मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। राज्यों के बीच सहयोगात्मक मॉडल विकसित करने पर जोर रहेगा, ताकि एक-दूसरे के अनुभव और संसाधनों का लाभ लेकर टेक्सटाइल सेक्टर को मजबूत किया जा सके।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सम्मेलन के माध्यम से मध्यप्रदेश में वस्त्र उद्योग की संभावनाओं, निवेश के अवसरों और राज्य सरकार की नीतियों को राष्ट्रीय स्तर पर रखने का प्रयास करेंगे। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन से देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश के हथकरघा, पावरलूम और गारमेंट सेक्टर को नई गति मिल सकती है।
