CM डॉ. मोहन यादव का अगला पड़ाव गुवाहाटी, नॉर्थ-ईस्ट उद्योगपतियों संग करेंगे निवेश पर चर्चा

CM Dr. Mohan Yadavs next stop is Guwahati, will discuss investment opportunities with North-East industrialists.
X

CM डॉ. मोहन यादव 5 अक्टूबर को गुवाहाटी में नॉर्थ-ईस्ट उद्योगपतियों मिलेंगे। (file photo) 

मध्यप्रदेश CM डॉ. मोहन यादव 5 अक्टूबर को गुवाहाटी में नॉर्थ-ईस्ट उद्योगपतियों संग निवेश अवसरों पर चर्चा करेंगे। फार्मा, चाय, सीमेंट, पर्यटन और कृषि-प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में नए रोजगार और साझेदारी पर फोकस।

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 अक्टूबर को गुवाहाटी दौरे पर जाएंगे। वे यहां "इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज़" में नॉर्थ-ईस्ट के उद्योगपतियों और निवेशकों से सीधा संवाद करेंगे। इस सत्र का उद्देश्य मध्यप्रदेश और नॉर्थ-ईस्ट के बीच निवेश, औद्योगिक साझेदारी और रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।

यह सत्र मध्यप्रदेश और नॉर्थ-ईस्ट के बीच निवेश, साझेदारी और रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। फार्मास्यूटिकल, चाय, सीमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों के प्रमुख उद्योगपति इस मंच पर एकत्र होंगे।

गुवाहाटी, फार्मा उद्योग का प्रमुख केंद्र है, जहां सन फार्मा, अल्केम और अजंता जैसी कंपनियां सक्रिय हैं। इसके अलावा, डिब्रूगढ़ में ऑयल इंडिया और बीपीसीएल, तिनसुकिया में चाय बागान और लॉजिस्टिक्स, जोरहाट में चाय अनुसंधान, शिवसागर और नाज़िरा में ओएनजीसी के ऐसेट, और नामरूप में असम पेट्रोकेमिकल्स की इकाइयां नॉर्थ-ईस्ट के औद्योगिक महत्व को दर्शाती हैं।

इन क्षेत्रों में सीमेंट, पेट्रोकेमिकल्स, पर्यटन, वेलनेस और कृषि-प्रसंस्करण जैसे उद्योग भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

मध्यप्रदेश की निवेशक-अनुकूल नीतियां, उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर कनेक्टिविटी नॉर्थ-ईस्ट के उद्योगों के साथ सहयोग के लिए आकर्षक अवसर प्रदान करती हैं। इस सत्र में गुवाहाटी के साथ-साथ डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, जोरहाट, शिवसागर, नामरूप, शिलांग, अगरतला, आइजोल, इंफाल और कोहिमा/दीमापुर के उद्योगपति शामिल होंगे।

यह आयोजन मध्यप्रदेश को निवेश के लिए भरोसेमंद गंतव्य के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा।

यह सत्र फार्मा, सीमेंट, पेट्रोकेमिकल्स, चाय, पर्यटन और कृषि-प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में साझेदारी और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। मध्यप्रदेश की पारदर्शी और सुगम निवेश प्रक्रिया उद्योगपतियों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

यह आयोजन 5 अक्टूबर को गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में होगा, जहां उद्योग जगत के प्रमुख हस्तियां और निवेशक मध्यप्रदेश के अवसरों से रूबरू होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की यह पहल मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक प्रगतिशील और भरोसेमंद औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। यह सत्र न केवल निवेश के अवसर खोलेगा, बल्कि दोनों क्षेत्रों के युवाओं और उद्यमियों के लिए विकास की नई राह प्रशस्त करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story