इंदौर: लग्जरी सुविधाओं से लैस हुआ चोइथराम हॉस्पिटल; नई CCU कैथ लैब और OPD भी शुरू

Choithram Hospital Indore News
X

इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करते हुए नए डीलक्स रूम्स, आधुनिक ओपीडी और प्रदेश की सबसे एडवांस्ड CCU कैथ लैब की शुरुआत की।

इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करते हुए नए डीलक्स रूम्स, आधुनिक ओपीडी और प्रदेश की सबसे एडवांस्ड CCU कैथ लैब की शुरुआत की है। जानें पूरी खबर।

इंदौर: चिकित्सा के क्षेत्र में पिछले कई दशकों से अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले चोइथराम हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य सेवाओं को एक नए और आधुनिक स्तर पर पहुँचा दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के अनुभव को और अधिक आरामदायक और तनावमुक्त बनाने के लिए 'हाई-एंड प्राइवेट' और 'डीलक्स रूम्स' का लोकार्पण किया है। ये कमरे न केवल आधुनिक इंटीरियर से सुसज्जित हैं, बल्कि इनमें मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए भरपूर स्पेस और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है। 1978 से अपनी सेवाएँ दे रहे इस संस्थान ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वे तकनीक और सेवा के मामले में मध्य प्रदेश में अग्रणी हैं।

प्रदेश की सबसे एडवांस्ड CCU कैथ लैब और नई ओपीडी का उद्घाटन अस्पताल ने बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ चिकित्सा तकनीकी में भी बड़ा निवेश किया है। इसी क्रम में प्रदेश की सबसे एडवांस्ड CCU कैथ लैब (Catheterization Laboratory) को भी मरीजों की सेवा में समर्पित कर दिया गया है। हृदय रोगों के सटीक और त्वरित उपचार के लिए यह लैब मील का पत्थर साबित होगी। इसके साथ ही, अस्पताल में नई ओपीडी (OPD) और एक अत्याधुनिक इमरजेंसी-ट्रॉमा केयर यूनिट की भी शुरुआत की गई है। यह नई यूनिट गंभीर दुर्घटनाओं और आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को तत्काल और विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई है।


बदलती अपेक्षाओं के अनुरूप आधुनिक बदलाव: सुनील चांदीवाल इस नई यूनिट के उद्घाटन के अवसर पर चोइथराम हॉस्पिटल के डायरेक्टर (मेडिकल सर्विसेस) श्री सुनील चांदीवाल ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में मरीजों और उनके परिजनों की अपेक्षाएं केवल इलाज तक सीमित नहीं हैं; वे उच्च स्तरीय सुविधाओं और एक बेहतर वातावरण की भी उम्मीद रखते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, अस्पताल ने पार्किंग से लेकर डिस्चार्ज तक की पूरी प्रक्रिया को सरल और 'बेस्ट ऑफ द क्लास' बनाया है। श्री चांदीवाल के अनुसार, लुक और फील में किए गए इन बड़े बदलावों का उद्देश्य मरीजों को अस्पताल जैसा नहीं, बल्कि घर जैसा सुकून देना है ताकि उनकी रिकवरी जल्दी हो सके।

विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम और अंतरराष्ट्रीय स्तर का भरोसा चोइथराम हॉस्पिटल की सफलता का मुख्य आधार यहाँ के 75 से अधिक अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम है। अत्याधुनिक गैजेट्स और प्रशिक्षित स्टाफ के साथ मिलकर यह टीम जटिल से जटिल चिकित्सा सेवाओं को सुलभ बना रही है। श्री चांदीवाल ने बताया कि अस्पताल पर लोगों का भरोसा इतना गहरा है कि न केवल भारत के विभिन्न राज्यों से, बल्कि विदेशों से भी मरीज यहाँ इलाज के लिए रेफर किए जाते हैं। इंश्योरेंस क्लेम से लेकर एडमिशन प्रक्रिया तक को पूरी तरह पारदर्शी और सुविधाजनक बनाया गया है, जिससे यह संस्थान चिकित्सा सेवा के एक नए युग में प्रवेश कर चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story