मानवता की मिसाल: सड़क हादसे में घायल युवकों की जान बचाने आगे आए शिक्षक, बने फरिश्ता

चितरंगी (सिंगरौली)। बेरीटोला के जंगल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से गुजर रहे शासकीय शिक्षक अजय छाबरिया और अतिथि शिक्षक नवनीत शुक्ला ने तुरंत रुककर मदद का हाथ बढ़ाया और मानवता की सच्ची मिसाल पेश की।
दोनों शिक्षकों ने घायलों को सड़क से उठाकर पास की छांव में लिटाया। इसी बीच शिक्षक अजय छाबरिया ने बिना देर किए 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। कुछ ही देर में एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल चितरंगी भेजा गया। चिकित्सकों के मुताबिक, दोनों युवक अब खतरे से बाहर हैं।
“उस वक्त ये दोनों हमारे लिए भगवान बनकर आए”
घायलों के परिजनों ने मदद करने वाले शिक्षकों का आभार जताते हुए कहा -“शिक्षक ही नहीं, हमारे लिए ये दोनों उस वक्त भगवान बनकर आए।” उनकी तत्परता और संवेदनशीलता ने साबित कर दिया कि शिक्षक केवल कक्षा में नहीं, समाज में भी जीवन का पाठ पढ़ाते हैं।
समाज में इंसानियत अब भी जिंदा है
यह घटना एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि आज के दौर में भी इंसानियत जिंदा है। जब लोग हादसों में अनदेखा कर निकल जाते हैं, वहीं इन दो शिक्षकों ने यह साबित कर दिया कि थोड़ी सी मदद किसी की जान बचा सकती है।
