छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा: चित्रकूट के साधुओं से भरी बोलेरो कुएं में गिरी, 4 की मौत, 3 घायल

Chhindwara accident, Balajipuram temple accident, Chitrakoot devotee accident
X

बतूल-छिंदवाड़ा हाइवे पर एक्सीडेंट: चित्रकूट के 4 संतों की मौत, 3 घायल। 

छिंदवाड़ा में बोलेरो कुएं में गिरने से 4 लोगों की मौत, 3 घायल। चित्रकूट से लौट रहे श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

Chhindwara Road Accident: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार (19 सितंबर 2025) को भीषण सड़क हादसा हो गया। लावाघोगरी से छिंदवाड़ा जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी। बैतूल-छिंदवाड़ा हाईवे पर हुए इस हादसे में 4 साधुओं की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं। दुर्घटनाग्रस्त सभी लोग चित्रकूट के रहने वाले थे। बैतूल के बालाजीपुरम मंदिर से भगवान के दर्शन कर लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो का टायर अचानक फट जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकराते हुए कुएं में जा गिरा। बोलेरो में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे। पुलिस ने सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी पहुंचा दिए हैं। जबकि, घायल अस्पताल में भर्ती कराए हैं।

पुलिस और NDRF टीम ने बाहर निकाला

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीनें और क्रेन की मदद से सभी सात लोगों को कुएं से बाहर निकाला। इनमें से चार की मौत हो चुकी है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉक्टर ने की मौत की पुष्टि

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर विकास सिंह बघेल ने बताया, दुर्घटनाग्रस्त 7 लोगों में से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी तीन लोग घायल हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

सीएम और सांसद ने लिया संज्ञान

हादसे की खबर मिलते ही छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद हादसे की जानकारी ली है। घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

दर्शन के बाद लौट रहे थे चित्रकूट निवासी

घायल यात्रियों ने बताया कि वे सभी चित्रकूट के रहने वाले हैं और बालाजीपुरम मंदिर में दर्शन के बाद छिंदवाड़ा की ओर लौट रहे थे। हादसे में बचे एक व्यक्ति ने कहा, टायर फटने के बाद हमें कुछ समझ नहीं आया, गाड़ी सीधे कुएं में जा गिरी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story