सड़क हादसा: छतरपुर में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो किसानों की मौत

छतरपुर में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो किसानों की मौत
X
दो किसानों की अचानक मौत से विजयपुर गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा और सहायता राशि दी जाए, ताकि उनके बच्चों और परिवार की मदद हो सके।

मध्यप्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं न कहीं अनियंत्रित वाहन मौत का सबब बन रहे हैं। ताजा मामला छतरपुर जिले का है, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो किसानों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।

खाद लेकर लौट रहे थे किसान

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सटई थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में हुआ। किसान खेतों के लिए खाद लेकर लौट रहे थे, तभी अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। खेत में भरे पानी में ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित गिरने से दोनों किसान ट्रैक्टर के नीचे दब गए।

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दोनों किसानों के शव बाहर निकाले गए। हादसे में मृत किसानों की उम्र 35 और 40 वर्ष बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही सटई पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने का कारण तेज रफ्तार और फिसलन भरी मिट्टी हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में सड़क और खेत मार्ग काफी खराब हैं, जिससे किसानों को अकसर खतरा बना रहता है।

गांव में पसरा मातम

दो किसानों की अचानक मौत से विजयपुर गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा और सहायता राशि दी जाए, ताकि उनके बच्चों और परिवार की मदद हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story