MP News: नायब तहसीलदार ने खाद लेने आई महिला किसानों को जड़े थप्पड़, मंडी में हंगामा

नायब तहसीलदार ने खाद लेने आई महिला किसानों को जड़े थप्पड़, मंडी में हंगामा
X
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बुधवार को सटई मंडी उस समय तनाव का केंद्र बन गई, जब खाद लेने आई महिला किसानों और नायब तहसीलदार ऋतु सिंघाई के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बुधवार को सटई मंडी उस समय तनाव का केंद्र बन गई, जब खाद लेने आई महिला किसानों और नायब तहसीलदार ऋतु सिंघाई के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित मंडी में यूरिया खाद लेने के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लगी थीं। इसी दौरान नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचीं और किसानों से किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और उन्होंने कतार में खड़ी कई महिलाओं को कथित रूप से थप्पड़ जड़ दिए और उनके बाल खींचे।

घटना की जानकारी मिलते ही मंडी परिसर में हड़कंप मच गया। कुछ ही मिनटों में सैकड़ों किसान जुट गए और आक्रोश व्यक्त करने लगे। भीड़ बढ़ती देख प्रशासन सक्रिय हुआ और SDM के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने स्थिति को जैसे-तैसे शांत करवाया।

किसानों का आरोप है कि खाद वितरण में लगातार अनियमितताएं हो रही थीं। जब महिलाओं ने विरोध जताया और शिकायत की, तो नायब तहसीलदार बुरी तरह भड़क उठीं। वहीं पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय किसान संगठन इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है और मंडी क्षेत्र में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

(एपी सिंह की रिपोर्ट )

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story