Farmer Suicide: छतरपुर में कर्ज से तंग किसान परिवार ने जहर निगला, पिता-पुत्र की मौत; मां-बेटे गंभीर

छतरपुर: कर्ज से तंग किसान ने परिवार सहित खाया ज़हर, पिता-पुत्र की मौत
मुख्य बिंदु (Key Highlights)
छतरपुर जिले में कर्ज तले दबे किसान ने परिवार सहित ज़हर खाया
किसान और उसके दो साल के बेटे की मौत, पत्नी और बड़ा बेटा गंभीर हालत में
ट्रैक्टर फाइनेंस कंपनी द्वारा किस्त का दबाव बना था
अब तक तीन किस्तों में वसूले जा चुके हैं 4 लाख रुपयेFarmer Suicide Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से हृदय विदारक मामला सामने आया है। यहां ओरछा रोड थाना क्षेत्र के निवासी 35 वर्षीय किसान ओम प्रकाश अहिरवार ने कर्ज और फाइनेंस कंपनी की दबंगई से परेशान होकर परिवार सहित ज़हर निगल लिया। जिससे प्रकाश और उनके दो साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी नंदिनी (29) और बड़ा बेटा तनिष्क गंभीर हालत में छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
किसान ने क्यों उठाया ये आत्मघाती कदम?
परिजनों के मुताबिक, प्रकाश ने खेती के लिए लोन पर ट्रैक्टर लिया था। फसलें लगातार खराब होने के कारण वे कर्ज की किश्तें समय पर नहीं चुका पा रहे थे। दो दिन पहले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी घर आए और 30-40 हजार की बकाया किस्त का दबाव बनाने लगे। उन्होंने ट्रैक्टर वापस ले जाने की धमकी भी दी। जिससे मानसिक दबाव में आकर प्रकाश ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
जबरन अंगूठा और साइन करवाए
परिजनों ने बताया कि कंपनी ने प्रकाश और उसकी पत्नी से जबरन दस्तावेजों पर अंगूठा और हस्ताक्षर करवा लिए। आवेदन लिखवाया कि टीवी 9 कांट्रैक्ट से तीन किस्तों में 4,00,000 (चार लाख) की राशि ली थी। ऋण दो माह तक नहीं चुका पाया। 25 सितंबर 2025 तक यदि राशि नहीं चुकाई तो मेरे पास समाधान का कोई माध्यम नहीं होगा।

ज़हर खाने से पहले टीवी सुधरवाई
फाइनेंस कंपनी द्वारा यह पत्र लिखवाए जाने के बाद से प्रकाश मानसिक दबाव में था। परिवार ने बताया कि ज़हर निगलने से पहले वह टीवी सुधरवाकर लाया था। साथ ही आखिरी पल तक अपने बच्चों की सामान्य दिनचर्या बनाए रखना चाहता था।

जीवन-मौत से जूझ रहे पत्नी-बेटे
इस घटना में प्रकाश की पत्नी नंदिनी और बड़ा बेटा तनिष्क को गंभीर हालत में छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
रात 4 बजे हुई पेट दर्द की समस्या
परिजनों ने बताया कि किसान ओम प्रकाश अहिरवार और उसके 4 वर्षीय बेटे रियांस को अलसुबह 4 बजे पेट और सीने में दर्द उठा और दोनों की मौत हो गई। जबकि, ओम प्रकाश की पत्नी नंदिनी और 12 वर्षीय बड़े बेटे आदेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। ओरछा रोड थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मां बोली-दहशत में था परिवार
किसान की माँ तारा अहिरवार ने बताया कि उनके बेटे ने मैसी कंपनी का ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था। 70 हजार रुपये इसकी किश्त बाकी थी। कंपनी के कर्मचारी कर्ज चुकाने का दबाव बना रहे थे। कई बार उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। पूरा परिवार इससे दहशत में था। तारा अहिरवार ने आरोप लगाया कि इसी मानसिक दबाव के कारण यह दुखद घटना हुई है।
