चलती बस में गूंजी किलकारी: लेडीज पैसेंजर ने कराया प्रसव, फिल्मी स्टाइल में बस लेकर अस्पताल पहुंचा ड्राइवर

लेडीज पैसेंजर ने कराया प्रसव, फिल्मी स्टाइल में बस लेकर अस्पताल पहुंचा ड्राइवर
X
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में इंसानियत और सूझबूझ की मिसाल पेश करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां चलती बस में अचानक किलकारी गूंज उठी।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में इंसानियत और सूझबूझ की मिसाल पेश करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां चलती बस में अचानक किलकारी गूंज उठी। अस्पताल जा रही एक गर्भवती महिला को सफर के दौरान ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसके बाद बस में मौजूद महिला यात्रियों ने हिम्मत और समझदारी दिखाते हुए उसकी सुरक्षित डिलीवरी कराई।

जानकारी के मुताबिक, चंदनगर की रहने वाली पूनम गर्भवती थी और डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी। 108 एंबुलेंस समय पर नहीं मिल पाई, जिसके चलते वह बस से अस्पताल जा रही थी। लेकिन छतरपुर से करीब 10 किलोमीटर पहले, कोतवाली क्षेत्र के कदारी गांव के पास उसे अचानक तेज प्रसव पीड़ा उठी।

स्थिति को समझते हुए बस में मौजूद महिलाओं ने तुरंत पुरुष यात्रियों को आगे की सीटों पर भेज दिया और पीछे की सीट पर ही सुरक्षित माहौल बनाकर गर्भवती की डिलीवरी कराई। कुछ ही देर में पूनम ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया और बस में खुशी का माहौल बन गया।

डिलीवरी के बाद बस चालक ने भी जिम्मेदारी दिखाते हुए बिना समय गंवाए बस को सीधे अस्पताल पहुंचाया और महिला व नवजात को भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, मां और बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। यह घटना न केवल मानवीय संवेदनाओं की मिसाल है, बल्कि मुश्किल वक्त में सामूहिक सहयोग और साहस की प्रेरक कहानी भी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story