8वां वेतन आयोग: अधिसूचना कब जारी होगी? पुरानी पेंशन बहाल होगी? वित्तमंत्री ने दिया जवाब

8वां वेतन आयोग: नेशनल काउंसिल का नया प्रस्ताव, कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स को भी फायदा
X

8वां वेतन आयोग: नेशनल काउंसिल का नया प्रस्ताव, कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स को भी फायदा 

8वें वेतन आयोग को लेकर केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मांगें तेज़, राज्यसभा में उठा सवाल। केंद्र ने बताया: संयुक्त परामर्शदात्री तंत्र (JCM) से सुझाव मिले हैं, कई मंत्रालयों से इनपुट मंगाए गए हैं।

8th pay commission latest Update: 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन और इसके मुख्य प्रावधानों को लेकर बड़ा अपडेट आया है। संसद के मानसून सत्र में राज्यसभा सांसद भुबनेश्वर काल्निता ने इस संबंध में सवाल पूछा, जिस पर वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने विस्तृत जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि सरकार को संयुक्त परामर्शदात्री तंत्र (JCM) से व्यापक सुझाव मिले हैं। विभिन्न मंत्रालयों, जैसे रक्षा, गृह और कार्मिक विभाग से इनपुट भी मंगाए गए हैं।

JCM की प्रमुख मांगें और सुझाव

  • वेतन और पेंशन में तत्काल महंगाई भत्ते को शामिल किया जाए।
  • हर 5 साल में पेंशन रिवीजन का प्रावधान हो।
  • MACP (Modified Assured Career Progression) की विसंगतियों को को दूर किया जाए।
  • लेवल-1 से लेवल-6 वेतनमानों के विलय पर विचार किया जाए।
  • न्यूनतम वेतन निर्धारण में Dr. Aykroyd फॉर्मूले में संशोधन हो
  • गैर-अंशदायी पेंशन योजना की बहाली (1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए)
  • CGHS में कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिले।
  • स्नातकोत्तर स्तर तक शिक्षा भत्ता की समीक्षा की जाए।
  • रेलवे और रक्षा बलों के कर्मियों को जोखिम भत्ता मिले।

आयोग की संभावित समय-सीमा

संयुक्त परामर्शदात्री तंत्र (JCM) ने 1 जनवरी 2026 तक नई वेतन संरचना लागू करने की मांग की है। सरकार यदि इन मांगों पर गंभीरता से विचार करती है तो 8वां वेतन आयोग 2025 के अंत तक गठित किया जा सकता है। फिलहाल, सरकार ने रक्षा, गृह, कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय और राज्यों से इस संबंध में इनपुट मांगे हैं।

FAQs

Q. 8वें वेतन आयोग की घोषणा कब तक हो सकती है?

A. आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई, लेकिन सरकार ने संबंधित विभागों से सुझाव मंगवाए हैं। संभवतः 2025 के अंत तक अधिसूचना आ सकती है।

Q. क्या 8वें वेतन आयोग में पेंशन में 5 साल बाद वृद्धि का प्रावधान होगा?

A. हां, JCM की प्रमुख सिफारिशों में यह शामिल है कि हर 5 साल में पेंशन में स्वतः संशोधन हो।

Q. क्या 8वें वेतन आयोग में सभी श्रेणी के कर्मचारी शामिल होंगे?

A. जी हां, प्रस्ताव में औद्योगिक, गैर-औद्योगिक, रक्षा, अर्धसैनिक बल, डाक सेवक, उच्चतम न्यायालय और केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारी शामिल हैं।

Q. क्या महंगाई भत्ते का विलय वेतन में होगा?

A. JCM ने महंगाई भत्ते को वेतन में तत्काल विलय की मांग की है। सरकार विचार कर रही है।

Q. क्या 2004 के बाद भर्ती कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल हो सकती है?

A. JCM ने पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग की है। सरकार की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story