बिजली चोरी बताओ, पाओ नगद इनाम: विद्युत वितरण कंपनी की नई योजना, जानिए कौन दे सकता है जानकारी

X
मध्य प्रदेश की बिजली वितरण कंपनी ने एक बेहद खास और असरदार योजना शुरू की है। अब अगर आप बिजली चोरी की जानकारी देते हैं, तो आपको उस चोरी की कुल राशि का 10% इनाम मिलेगा।
MP News: मध्य प्रदेश की बिजली वितरण कंपनी ने एक बेहद खास और असरदार योजना शुरू की है। अब अगर आप बिजली चोरी की जानकारी देते हैं, तो आपको उस चोरी की कुल राशि का 10% इनाम मिलेगा। ये कदम बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है ताकि ईमानदारी से बिल चुकाने वाले ग्राहकों को राहत मिले और बिजली कंपनियों की आमदनी भी सुधरे।
कैसे मिलेगा इनाम?
- पहला चरण: अगर आपकी दी गई सूचना सही पाई जाती है, तो कुल इनाम का 5% तुरंत आपके खाते में आ जाएगा।
- दूसरा चरण: जब पूरी चोरी की राशि वसूल ली जाएगी, तब बाकी का 5% इनाम दिया जाएगा।
- और सबसे खास बात – इनाम की कोई सीमा नहीं है। मतलब जितनी बड़ी चोरी की जानकारी, उतना बड़ा इनाम!
कौन दे सकता है जानकारी?
इस योजना में आम नागरिकों के साथ-साथ कंपनी के नियमित, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी भी शामिल हैं। यानी अगर कोई कर्मचारी भी चोरी की सटीक जानकारी देता है, तो वो भी इनाम का हकदार होगा।
जानकारी देने का सुरक्षित तरीका
आपको अपनी जानकारी देने के लिए कंपनी के पोर्टल पर निम्न विवरण भरना होगा:
- बैंक खाता नंबर
- आधार नंबर या पैन नंबर
- आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
- इनाम सीधे आपके बैंक खाते में डाला जाएगा।
इस योजना से क्या फायदे होंगे?
- बिजली चोरी में भारी कमी
- ईमानदार उपभोक्ताओं को राहत
- बिजली कंपनी की आमदनी में बढ़ोतरी
- जनता की सक्रिय भागीदारी से मजबूत सिस्टम