बीयू ने रचा इतिहास: NAAC से पहली बार मिला A ग्रेड, छात्रों को मिलेंगे बेहतर अवसर

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय को NAAC से पहली बार मिला A ग्रेड.
भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (BU) ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) से पहली बार A ग्रेड प्राप्त हुआ है, जिससे न केवल संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ी है बल्कि छात्रों, संकाय और रिसर्च के लिए नए दरवाजे भी खुल गए हैं।
पिछली कमियों को दूर कर बदला ग्रेड
NAAC टीम द्वारा 2023 में की गई निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को BU प्रशासन ने गंभीरता से लिया। कुलगुरु प्रो. एसके जैन के नेतृत्व में शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की एकजुट मेहनत से इन सभी मानकों में सुधार लाया गया, जिससे A ग्रेड प्राप्त करने में सफलता मिली।
पीएम ऊषा योजना से मिला 100 करोड़ फंड
NAAC ग्रेडिंग के साथ-साथ BU को PM-USHA योजना के तहत 100 करोड़ रुपये की फंडिंग प्राप्त हुई है, जिसका उपयोग शैक्षणिक गुणवत्ता, इन्फ्रास्ट्रक्चर, और रिसर्च प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।

फिर शुरू होंगे बंद पड़े डिस्टेंस कोर्स
A ग्रेड मिलने से BU को यह फायदा भी मिलेगा कि पहले बंद हो चुके डिस्टेंस मोड कोर्स को दोबारा शुरू किया जा सकेगा। साथ ही, फॉरेन यूनिवर्सिटी और इंडस्ट्री पार्टनरशिप के नए रास्ते खुलेंगे।
छात्र हितों को होंगे ये लाभ:
- बेहतर प्लेसमेंट अवसर
- देशी और विदेशी संस्थाओं से स्कॉलरशिप और फेलोशिप
- राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय शोध अनुदान
- विश्वविद्यालय की ग्लोबल रैंकिंग में सुधार
- छात्रों की रोजगार क्षमता में वृद्धि
कुलगुरु बोले- यह सभी की सामूहिक जीत
प्रो. जैन ने कहा कि यह केवल विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं, बल्कि शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों की साझा मेहनत का परिणाम है। A ग्रेड प्राप्त करना न केवल विश्वविद्यालय की गुणवत्ता का प्रमाण है, बल्कि छात्रों के उज्ज्वल करियर की दिशा में एक मजबूत कदम है।
