BPL परिवारों के लिए खुशखबरी: जून माह में मिलेगा तीन महीने का एकमुश्त राशन

जून माह में मिलेगा तीन महीने का एकमुश्त राशन
X
मध्य प्रदेश सरकार ने बीपीएल परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ देने का फैसला किया है। जानें कैसे ले सकेंगे 3 महीने का राशन और क्या हैं पात्रता शर्तें।

वहीद खान, भोपाल।

गेहूं और चावल के स्टॉक को मेंटेन करने के लिए खाद्य विभाग ने शहर के बीपीएल परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त माह का एक साथ पीडीएस राशन लेने के आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत बीपीएल परिवार तीन बार आधार वेरिफिकेशन के बाद तीन महीने का राशन ले सकेंगे। वर्तमान में प्रति सदस्य तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं दिया जा रहा है। जबकि एक रुपए किलो के हिसाब से एक परिवार को नमक का एक पैकेट भी दिया जाता है।

प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक जयभान सिंह जादौन ने बताया कि सभी राशन दुकानों पर राशन का स्टॉक पहुंचा दिया गया है। जिसके तहत माह जून, जुलाई और अगस्त माह की राशन सामग्री माह जून में ही एक साथ ली जा सकेगी। उपभोक्ताओं को राशन लेने के लिए 3 बार पीओएस मशीन पर फिंगर लगाने होंगे। उपभोक्ताओं को 3 माह के राशन की अलग-अलग 3 रसीद भी दी जाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story