Indore Missing Couple: शिलांग हनीमून पर गए इंदौर कारोबारी की खाई में मिली लाश, पत्नी सोनम की तलाश जारी

Indore Missing Couple: इंदौर से हनीमून पर शिलांग पहुंचे नवविवाहित जोड़े की कहानी अब दर्दनाक मोड़ ले चुकी है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की लाश शिलांग के ओसरा हिल इलाके में एक गहरी खाई से बरामद हुई है। जबकि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन मूसलाधार बारिश और घना कोहरा सर्च टीम की राह में बड़ी बाधा बन रहे हैं।
बारिश और कोहरे में फंसा रेस्क्यू ऑपरेशन
शिलांग में पिछले दो दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई बार सर्च ऑपरेशन को बीच में रोकना पड़ा। शिलांग पुलिस की टीमें ओसरा हिल के घने जंगलों में सोनम की तलाश में जुटी हुई हैं।
शादी के 10 दिन बाद ही टूटा परिवार का सपना
30 वर्षीय राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के बाद दोनों गुवाहाटी में मां कामाख्या देवी के दर्शन करने पहुंचे और फिर 23 मई को शिलांग आए। 24 मई से दोनों लापता थे और अंतिम बार सोनम की अपनी मां से बात हुई थी।
एक्टिवा गाड़ी से गए थे पहाड़ी की ओर
जब परिवार को शक हुआ तो सोनम के भाई गूगल मैप से फोटो की लोकेशन ट्रेस करते हुए वहां पहुंचे। उन्हें पता चला कि कपल ने रेंट पर एक्टिवा ली थी और ओसरा हिल गए थे। स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि वह एक्टिवा लावारिस हालत में पहाड़ी क्षेत्र में मिली है। परिवार और पुलिस अब भी सोनम के जिंदा होने की उम्मीद में तलाश कर रहे हैं। राजा की मौत से इंदौर के व्यापारिक और पारिवारिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
