'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम: क्रेन में अटके BJP सांसद गणेश सिंह, गुस्से में ऑपरेटर को मारा थप्पड़; वीडियो वायरल

MP Ganesh Singh slaps crane operator during the Run for Unity event.
X

‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के दौरान सांसद गणेश सिंह ने मारा क्रेन ऑपरेटर को थप्पड़ जड़ दिया। 

सतना में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा टल गया। भाजपा सांसद गणेश सिंह क्रेन में फंसकर बाल-बाल बचे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, प्रशासन ने जांच शुरू की।

सतना: सरदार पटेल जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सतना के सांसद गणेश सिंह को क्रेन में झटका लगने पर गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने क्रेन ऑपरेटर गणेश कुशवाहा को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। घटना शुक्रवार की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यूजर्स गणेश सिंह के रवैये की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

सांसद गणेश सिंह सुबह 'रन फॉर यूनिटी' में कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां सेमरिया चौक में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था। नगर निगम की हाइड्रोलिक क्रेन के बॉक्स में चढ़कर उन्होंने माल्यार्पण किया।

नीचे उतरते समय क्रेन अचानक झटके से रुक गई। सांसद हवा में कुछ देर अटके रहे और मशीन हिलने से असंतुलित हो गए।

ऑपरेटर को बुलाकर मारा थप्पड़

इस घटना से सांसद गुस्से से तिलमिला गए और आव देखा न ताव ऑपरेटर कुशवाहा को पास बुलाया। उसने कुछ कहने की कोशिश की, लेकिन सांसद ने उसका हाथ खींचकर थप्पड़ जड़ दिया। कुशवाहा नगर निगम की विद्युत शाखा में मस्टर कर्मचारी हैं। घटना के समय भाजपा कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। किसी ने मोबाइल से पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली।

ऑपरेटर का बयान: क्षमता से ज्यादा वजन

ऑपरेटर गणेश कुशवाहा ने बताया कि क्रेन के केबिन की अधिकतम क्षमता दो लोगों की है, जो 125 किलो वजन तक सहन कर सकती है। माल्यार्पण के लिए राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष भगवती पांडेय तीनों एक साथ चढ़ गए। वजन ज्यादा होने पर उन्होंने आपत्ति जताई थी।

माल्यार्पण के बाद केबिन नीचे लाया गया। राज्यमंत्री आसानी से उतर गईं, लेकिन सांसद के उतरने में दिक्कत हुई। समर्थकों के कहने पर केबिन और नीचे लाने पर झटका लगा। थप्पड़ की घटना पर कुशवाहा ने कहा, "ये सब चलता है।"

सिद्धार्थ कुशवाहा ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

सांसद गणेश सिंह के क्रेन में फंसने और ऑपरेटर को चांटा मारने के मामले पर कांग्रेस विधायक और जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। सत्ताधारी सरकार में बैठे लोग अपने किए पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्रेन का इस्तेमाल कार्यक्रम में इस तरह से नहीं किया जाना चाहिए था। उस पर चढ़ना गलत था और मशीन की स्थिति की पहले ही जांच कर लेनी चाहिए थी। गणेश सिंह द्वारा डरकर एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारना भी गलत था।"

कांग्रेस ने घटना को शर्मनाक बताया। प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने कहा, "सांसद द्वारा कर्मचारी को थप्पड़ मारना भाजपा के दंभ और अहंकार को दर्शाता है। यह साबित करता है कि भाजपा जनता की नहीं, सिर्फ अहंकार की पार्टी है।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story