वायरल वीडियो: MLA जगन्नाथ सिंह ने कहा-'सिंधिया जी के खिलाफ बोले तो जुबान काट लेंगे,' जानें क्यों और किसे दी धमकी

MP News : मध्यप्रदेश की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है। अशोकनगर ज़िले के चंदेरी से भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में विधायक एक वीडियो कॉल पर नजर आ रहे हैं, जहां वे कहते हैं कि अगर कोई ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बोलेगा, तो उसकी "जुबान काट देंगे"। इस बयान ने न सिर्फ राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, बल्कि प्रशासनिक गलियारों में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
जानें पूरा मामला
पूरा विवाद एक बैठक से शुरू हुआ था। सोमवार को ईसागढ़ जनपद में सचिवों और रोजगार सहायकों की मीटिंग चल रही थी। इसी दौरान जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन का कॉल आया, जो स्पीकर पर था। सचिवों का आरोप है कि जैन ने कॉल पर सांसद-विधायकों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें 'जूते मारने' की धमकी तक दे डाली। इस घटना के बाद बैठक का बहिष्कार किया गया है।
वायरल वीडियो: MLA जगन्नाथ सिंह ने कहा-'सिंधिया जी के खिलाफ बोले तो जुबान काट लेंगे,' जानें क्यों और किसे दी धमकी pic.twitter.com/yrVtmvqINW
— vipin tiwari (@vipintiwari76) May 28, 2025
कड़ी कार्रवाई की मांग
विवाद के बीच, विधायक रघुवंशी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर इस मामले की शिकायत की। उन्होंने कहा कि सीईओ का व्यवहार न सिर्फ प्रशासनिक मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि महिला अधिकारियों की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। उन्होंने निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की। लेकिन अब विधायक खुद अपने वायरल वीडियो के कारण सवालों के घेरे में हैं। हालांकि, अभी तक प्रशासन की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
