दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे: BJP नेता मनोहर धाकड़ से 25 हजार की वसूली, 4 टोल कर्मियों पर FIR; जानें मामले की सच्चाई

Manohar Dhakad video case
X

BJP नेता धाकड़ से 25 हजार की वसूली, 4 टोल कर्मियों पर FIR; जानें वायरल वीडियो की सच्चाई। 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर BJP नेता मनोहर धाकड़ के वायरल अश्लील वीडियो मामले में 4 टोल कर्मचारियों पर IT एक्ट समेत IPC की धाराओं में केस दर्ज। ब्लैकमेलिंग में 25 हजार वसूले जाने का खुलासा।

Manohar Dhakad Video Case : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर BJP नेता मनोहर धाकड़ के वायरल वीडियो मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने यह वीडियो लीक करने के आरोप में 4 टोल कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी 13 मई की रात ड्यूटी पर तैनात थे। मनोहर धाकड़ ने ब्लैकमेल करने और 20 हजार वसूली का आरोप भी लगाया है।

मंदसौर पुलिस ने इस मामले में टोलकर्मी अजय मीणा (27), कमलेश मेघवाल (32), रोहित नागर (27) और बन्ने सिंह चौहान (32) के खिलाफ कार्रवाई की है। ये सभी एमकेआई कंपनी के कर्मचारी थे। फिलहाल, हाई सिक्योरिटी कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो सोशल मीडिया पर लीक करने और ब्लैकमेलिंग के आरोपों के चलते इन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।

ब्लैकमेलिंग में लिए 25 हजार रुपए
SP अभिषेक आनंद ने बताया कि BJP नेता मनोहर धाकड़ ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वीडियो न फैलाने के एवज में इन लोगों ने 25 हजार वसूले थे। मनोहर ने इन्हें 20 हजार नकद दिया है और 5 हजार UPI के जरिए बन्ने सिंह चौहान के खाते में ट्रांसफर किए हैं।

इन धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता), धारा 309 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और IT एक्ट की धारा 67 यानी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील सामग्री फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। फिलहाल , चारो आरोपियों की तलाश की जा रही है। NHAI और संबंधित कंपनी के अधिकारियों के भी बयान दर्ज किए गए हैं। वीडियो फोरेंसिक लैब भेजे जाने की संभावना है।

मनोहर धाकड़ को जमानत, महिला फरार
पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ को धारा 285, 296, 3(5) समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा था, लेकिन अगले दिन ही उन्हें जमानत मिल गई। जबकि, वीडियो में दिख रही महिला पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

धाकड़ के वकील का दावा
BJP नेता के वकील संजय कुमार सोनी ने वीडियो AI टूल्स से एडिट किया हुआ बताया है। कहा, इसकी फोरेंसिक जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। इस घटना से मनोहर धाकड़ की साख को भारी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल , पुलिस वीडियो की सत्यता और ब्लैकमेलिंग के आर्थिक ट्रेल खंगाल रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story