कुदरत का करिश्मा: भोपाल में शादी के 5 साल बाद गर्भवती हुई महिला ने जन्मे 4 बच्चे, 60 दिन के विशेष इलाज से मिला जीवन

Bhopal Woman Quadruplets
Bhopal Woman Quadruplets : मध्य प्रदेश के भोपाल में सोमवार, 9 जून को चमत्कारी कहानी सामने आई है। विवाह के 5 साल बाद गर्भवती हुईं ज्योति नामक महिला ने डॉ. कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में 4 बच्चों को जन्म दिया। ज्योति ने गर्भावस्था के सातवें माह इन बच्चों को जन्म दिया है। जिससे उनकी हालत गंभीर थी। हालांकि, उपचार के बाद अब वह स्वस्थ हैं।
डॉक्टरों ने बताया कि जन्म के समय ज्योति के चारों बच्चे 1 किलोग्राम से कम वजन के थे। चिकित्सकीय दृष्टि से यह स्थिति उच्च जोखिम वाली मानी जाती है। ऐसे केस में नवजातों को विशेष चिकित्सा और अत्यधिक निगरानी में रखा जाता है।
60 दिन की जीवन रक्षा यात्रा
अस्पताल की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और नर्सिंग स्टाफ ने 60 दिन तक इन नवजातों को गहन निगरानी में रखा। इस दौरान उन्हें आवश्यक पोषण, दवाएं और विशेष देखभाल दी गई। यह चिकित्सा न केवल तकनीकी रूप से जटिल थी, बल्कि मानवीय मिशन भी बन गई।
सी-पैप और सर्फेक्टेंट थेरेपी बनी जीवनदायिनी
बच्चों की स्थिति को देखते हुए उन्हें CPAP (Continuous Positive Airway Pressure) मशीन पर रखा गया और सर्फेक्टेंट थेरेपी दी गई। यह अत्याधुनिक इलाज आमतौर पर निजी अस्पतालों में महंगा होता है, लेकिन काटजू अस्पताल ने निःशुल्क उपलब्ध कराया। यह एक सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा मॉडल का बेहतरीन उदाहरण है।
डॉक्टर्स का समर्पण बना प्रेरणा
इस उपचार प्रक्रिया का नेतृत्व डॉ. रचना दुबे ने किया। उनके साथ डॉ. सुजाता जनवदे, डॉ. स्मिता सक्सेना, डॉ. ममता वर्मा, डॉ. प्रतिभा रैकवार, डॉ. अमित, डॉ. लोकनाथ, डॉ. निर्मला, डॉ. गरिमा, और डॉ. राकेश की टीम भी शामिल रही। नर्सिंग स्टाफ ने भी इस प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ज्योति को मिली चार गुनी खुशी
अब जब 9 जून को ज्योति और उनके चारों बच्चे स्वस्थ अवस्था में घर लौटे, तो यह न सिर्फ उनके लिए बल्कि संपूर्ण चिकित्सकीय समुदाय के लिए एक जीवंत प्रेरणा बन गया।