भोपाल: बोरिंग में मिल रहा सीवरेज, लोग हो रहे बीमार, आयोग ने दिए जांच के निर्देश

दीपेश कौरव, भोपाल।
मप्र मानव अधिकार आयोग ने भोपाल जिले के 6 मामलों में संज्ञान लिया है। पहला मामला भोपाल शहर के वार्ड नंबर 30 स्थित अंबेडकर नगर में रहने वाले रहवासियों को साफ पानी नहीं मिलने का है। आयोग के संज्ञान में आया है कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा विकसित की गई इस कॉलोनी में सीवेज सिस्टम खराब हो चुका है, और पानी की निकासी नहीं होने के कारण सीवेज का दूषित पानी बोरिंग में मिल रहा है। जिसके कारण 6-7 बोरिंग का पानी प्रदूषित हो गया है। दूषित पानी पीने से लोग बीमार हो रहे है और पानी में से बदबू भी आ रही है। इस संबंध में रहवासियों द्वारा कई बार नगर निगम के संबंधित अधिकारी से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। मामले में आयोग ने नगर निगम आयुक्त को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही की गई कार्यवाही की रिपोर्ट भी तलब की है।
बेखौफ दौड़ रहे सड़क पर दौड़ रहे कंडम वाहन
भोपाल शहर में आए दिन कंडम वाहनों से सड़क हादसे हो रहे है, इसके बावजूद कंडम वाहनों के सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे हैं। कंडम वाहनों के सड़क पर दौड़ने/चलने के कारण बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है और शहर वासियों की जान को भी खतरा बना हुआ है। मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने डीसीपी, ट्रैफिक/आर.टी.ओ. को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कंडम वाहनों पर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन भी मांगा है।
असुरक्षित होर्डिंग्स, छेड़छाड़ के मामले में भी लिया संज्ञान
मप्र मानव अधिकार तक नगर निगम के अतिक्रमण अमले में काम करने वाली महिला कर्मियों के साथ कुछ पुरुष कर्मचारियों द्वारा छेड़छाड़ और उत्पीड़न करने का मामला पहुंचा है। मामले में आयोग ने नगर निगम आयुक्त को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों मे लगे अवैध होर्डिंग के मामले में भी संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
