भोपाल: फलों पर थूके गए पानी का Video वायरल, हिंदू संगठन करेंगे मिसरोद थाने में शिकायत

भोपाल: फलों पर थूके गए पानी का वीडियो वायरल, हिंदू संगठन करेंगे शिकायत
Bhopal Viral Video Fruits: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स पानी की बोतल में थूकते हुए दिख रहा है, जिसके बाद दूसरा शख्स उसी पानी को फलों पर छिड़कता नजर आता है।
यह वीडियो सावन के पवित्र महीने में सामने आने से स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में आक्रोश है। संगठनों ने इसे खाद्य स्वच्छता के खिलाफ गंभीर अपराध और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया है। उन्होंने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है और आज मिसरोद थाने में शिकायत दर्ज कराने की घोषणा की है।
Video देखें
'थूक जिहाद': भोपाल में फल विक्रेता की शर्मनाक हरकत pic.twitter.com/mGFHnfuIAM
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) August 11, 2025
सोशल मीडिया पर थूक जिहाद
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस घटना को 'थूक जिहाद' करार देते हुए पुलिस से तुरंत कार्रवाई की अपील की है। हालांकि, अब तक पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
