Mahakal Darshan Train: सावन में श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन शुरू; देखें शेड्यूल

Bhopal-Ujjain Train, Bhopal Ujjain special train, Mahakal Darshan train in Sawan
X

सावन में करें महाकाल दर्शन, रेलवे ने शुरू की भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन।  

Bhopal Ujjain Train: भोपाल और उज्जैन के बीच सावन माह में विशेष ट्रेन सेवा शुरू। 10 जुलाई से रोजाना चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमटेबल, स्टेशन और कोच डिटेल्स।

Bhopal-Ujjain Train Schedule: सावन महीन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए उज्जैन जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है। यह ट्रेन 10 जुलाई से 1 सितंबर 2025 तक प्रतिदिन चलाई चलेगी। इससे भोपाल, सीहोर, शाजापुर और उज्जैन के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

ट्रेन का टाइमटेबल और रूट विवरण

09313 उज्जैन–भोपाल स्पेशल (10 जुलाई से 31 अगस्त तक रोजाना)

  • उज्जैन से रात 9:00 बजे प्रस्थान
  • तराना रोड – रात 9:30 बजे
  • मक्सी – रात 9:45 बजे
  • बेरछा – रात 10:02 बजे
  • कालीसिंध – रात 10:15 बजे
  • अकोदिया – रात 10:35 बजे
  • शुजालपुर – रात 10:48 बजे
  • कालापीपल – रात 11:05 बजे
  • सीहोर – रात 11:36 बजे
  • संत हिरदाराम नगर – रात 12:40 बजे
  • भोपाल – रात 1:05 बजे

09314 भोपाल–उज्जैन पैसेंजर (11 जुलाई से 1 सितंबर तक रोजाना)

  • भोपाल से रात 2:15 बजे प्रस्थान
  • संत हिरदाराम नगर – 2:38 बजे
  • सीहोर – 3:10 बजे
  • कालापीपल – 3:40 बजे
  • शुजालपुर – 4:20 बजे
  • अकोदिया – 4:40 बजे
  • कालीसिंध – 5:10 बजे
  • बेरछा – 5:25 बजे
  • मक्सी – 5:55 बजे
  • तराना रोड – 6:20 बजे
  • उज्जैन – 7:20 बजे

नोट: यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर 2-2 मिनट के लिए रुकेगी।

पूरी तरह अनारक्षित ट्रेन
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित होगी और इसमें मेल/एक्सप्रेस ट्रेन की सामान्य श्रेणी का किराया लगेगा। ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 7 डिब्बे, 2 एसएलआरडी (लगेज/गार्ड कोच) सहित कुल 9 डिब्बे लगाए गए हैं।

सावन के श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
सावन महीने में उज्जैन में लाखों श्रद्धालु महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। रेलवे ने यह ट्रेन सेवा भीड़ का दबाव कम करने और श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story