भोपाल में दर्दनाक हादसा: लाल रंग की थार ने मारी टक्कर, दो की मौत, दो गंभीर

Accident
Bhopal News: दिवाली की खुशियों के बीच भोपाल में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। ईंटखेड़ी इलाके में तेज रफ्तार लाल रंग की थार (Thar) ने चार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें तुरंत भोपाल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान अब्दुल मुख्तार और अब्दुल गनी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। टक्कर के बाद ड्राइवर मौके से पास में चल रही जीप में बैठकर साथियों के साथ फरार हो गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने मौके पर ही थार वाहन में तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलने पर ईंटखेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने बताया कि थार का रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रेस कर लिया गया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
रात में मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने गांधी मेडिकल कॉलेज की मॉर्चुरी के बाहर पोस्टमॉर्टम की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, जिससे देर रात तक अस्पताल परिसर में भीड़ बनी रही।
दिवाली पर मातम का माहौल
जहां एक ओर पूरे शहर में दिवाली की रोशनी और उत्सव का माहौल था, वहीं ईंटखेड़ी क्षेत्र में इस दर्दनाक हादसे ने त्योहार की खुशियां मातम में बदल दीं। परिवार और आसपास के लोग शोक में हैं।
