भोपाल ब्रेकिंग: होशंगाबाद रोड पर चलती स्विफ्ट कार में लगी आग, मचा हड़कंप, सड़क जाम

गुरुग्राम हाईवे पर ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण 1 की मौत हो गई।
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के होशंगाबाद रोड पर मंगलवार (2 सितंबर) को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब क्रोमा शोरूम के सामने एक स्विफ्ट कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलने लगी और सड़क पर लंबा जाम लग गया।
आग कैसे लगी, अब तक साफ नहीं
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी से अचानक धुआं उठने के बाद देखते ही देखते आग ने जोर पकड़ लिया। हालांकि, कार में बैठे लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जाम में फंसे लोग
बीच सड़क पर कार जलने की वजह से आसपास अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं, आग की वजह से होशंगाबाद रोड पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस का कहना है कि कार में आग लगने के पीछे की असली वजह जानने के लिए जांच जारी है।
