भोपाल रेलवे स्टेशन: पार्सल ऑफिस प्लेटफॉर्म-6 से 1 पर होगा शिफ्ट, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

Bhopal Station: Parcel office will be shifted from platform number-6 to platform number-1
X

भोपाल स्टेशन: पार्सल ऑफिस को प्लेटफॉर्म नंबर-6 से प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर होगा शिफ्ट। 

भोपाल स्टेशन पर बड़ा बदलाव! अब पार्सल ऑफिस प्लेटफॉर्म-6 से हटाकर प्लेटफॉर्म-1 के पास शिफ्ट किया जाएगा। जानें फायदे।

भोपाल: पार्सल ऑफिस अब प्लेटफॉर्म-6 से शिफ्ट होगा प्लेटफॉर्म-1भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और व्यापारियों की सुविधा के लिए बड़ा बदलाव होने जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के पार्सल ऑफिस को प्लेटफॉर्म नंबर-6 से हटाकर प्लेटफॉर्म नंबर-1 के पास स्थानांतरित करने का फैसला किया है।

इस कदम से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि स्टेशन पर भीड़भाड़ और अव्यवस्था भी कम होगी। रेलवे अधिकारी नए स्थान को चिन्हित करने में जुट गए हैं और अगले कुछ महीनों में, संभवतः 2026 की शुरुआत तक, नया पार्सल ऑफिस शुरू हो सकता है।

क्यों हो रहा है ये बदलाव?

वर्तमान में पार्सल ऑफिस प्लेटफॉर्म-6 पर है, जहां अक्सर भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। बारिश के मौसम में तो यहां पानी भरने की परेशानी भी होती है, जिससे यात्रियों और व्यापारियों को काफी दिक्कत होती है। इन समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने पार्सल ऑफिस को प्लेटफॉर्म-1 के पास शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।

नए पार्सल ऑफिस की खासियतें

रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने नए स्थान का निरीक्षण कर इसे उपयुक्त पाया है। यहां आधुनिक सुविधाओं के साथ नया पार्सल ऑफिस बनाया जाएगा, जिसमें शामिल होंगे: सामान लोडिंग और अनलोडिंग की बेहतर व्यवस्था

  • चौड़ा और सुगम एप्रोच रोड
  • आधुनिक सुरक्षा उपकरण
  • यात्रियों के लिए अधिक जगह और सुविधा

यात्रियों को मिलेगा फायदा

इस बदलाव से यात्रियों को पार्सल भेजने और लेने में आसानी होगी। भीड़भाड़ कम होने से स्टेशन पर आवाजाही सुगम होगी और रेल कर्मचारियों के लिए भी काम करना आसान होगा। रेलवे का यह कदम भोपाल स्टेशन को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story