भोपाल में स्मार्ट मीटर का विरोध: लाखों उपभोक्ता सड़कों पर उतरेंगे, 11 मांगों को लेकर सरकार को घेरेंगे

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज, 6 अक्टूबर को स्मार्ट मीटर के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। शाहजहानी पार्क में दोपहर 12:30 बजे से शुरू होने वाले इस विरोध में राज्यभर से लाखों बिजली उपभोक्ताओं के शामिल होने की संभावना है। इसका नेतृत्व मध्यप्रदेश बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन (MECA) कर रहा है।
संगठन ने साफ कहा है कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक स्वार्थ से नहीं, बल्कि आम जनता की जीवन-मरण की समस्या से जुड़ा है। उपभोक्ता सरकार से 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, बिजली दरें घटाने समेत 11 बड़ी मांगें करेंगे।
स्मार्ट मीटर से बढ़ीं गरीबों की मुश्किलें
भोपाल समेत कई जिलों में स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं के बिल अचानक कई गुना बढ़ गए। राजधानी में कुछ उपभोक्ताओं के बिल 10 से 20 हजार रुपये तक पहुंच गए हैं। ग्वालियर में एक छोटे घर वाले उपभोक्ता को 5 हजार रुपये का बिल आया, जबकि गुना में एक किसान को 2 लाख से ज्यादा का बिल थमा दिया गया। इन बढ़े हुए बिलों ने गरीब परिवारों को संकट में डाल दिया है। कई उपभोक्ता गहने और बर्तन बेचकर अपने बिजली के बिल चुका रहे हैं।
तुरंत कट जाता है कनेक्शन
स्मार्ट मीटर की एक और बड़ी समस्या यह है कि बिल का भुगतान न होने पर बिजली कनेक्शन तुरंत काट दिया जाता है। इसके बाद कनेक्शन जोड़ने के लिए 350 रुपये अतिरिक्त देना पड़ता है, जबकि पहले ही सिक्योरिटी राशि जमा कराई जाती है।
तकनीकी दिक्कतें और नई परेशानियां
स्मार्ट मीटर आने के बाद अब बिजली का बिल हार्ड कॉपी में नहीं दिया जाता। इससे अशिक्षित और तकनीकी रूप से कमजोर उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही है। जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, उन्हें सिर्फ बिजली बिल चुकाने के लिए मोबाइल खरीदना पड़ रहा है।
आंदोलन क्यों जरूरी?
बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन का कहना है कि बिजली का पूरा ढांचा आम जनता के टैक्स के पैसों से खड़ा हुआ है। ऐसे में उपभोक्ताओं को उचित बिल मिलना और उनकी समस्याओं का हल होना उनका अधिकार है। स्मार्ट मीटर की नीतियां उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ जा रही हैं, इसलिए यह विरोध आवश्यक हो गया है।
