भोपाल: सायबर ठगों के निशाने पर अब स्कूल, शिक्षकों के पास पहुंच रहे संदिग्ध कॉल

Bhopal Cyber fraud
X
भोपाल के सरकारी स्कूल में साइबर ठगी की कोशिश, शिक्षकों को संदिग्ध कॉल्स। शिक्षा विभाग अलर्ट, सभी स्कूलों को सतर्क रहने के निर्देश।

Bhopal: भोपाल के जहांगीराबाद स्थित शासकीय महाराणा प्रताप माध्यमिक विद्यालय में सायबर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। इसके साथ ही कुछ शिक्षकों के पास संदिग्ध कॉल पहुंचे हैं। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है और शिक्षा विभाग ने इस घटना को साइबर फ्रॉड मानते हुए जांच और निगरानी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही विभाग ने सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, स्कूल के प्राचार्य महेंद्र प्रताप उब्बर ने इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी है। ठग ने सर जी नाम से फोन कर खुद को विभाग से जुड़ा बताते हुए स्कूल फंड की जानकारी मांगी। विद्यालय प्रशासन ने इसे गंभीर मानते हुए समस्त शिक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और अन्य स्कूलों को भी ऐसे फ्रॉड कॉल्स से सावधान रहने की सलाह दी है।

फोन पर किसी को न दें जानकारी

कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्कूल फंड ट्रांसफर और बैंक खाते की गतिविधियों के बारे में पूछताछ की। जब शिक्षकों को शक हुआ तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना प्राचार्य को दी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने फ्रॉड कॉल्स की सूची तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजी। सभी स्टाफ सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कॉल पर बैंक या फंड से जुड़ी जानकारी साझा न करें और हर संदिग्ध कॉल की तुरंत रिपोर्ट करें।

विभागीय जानकारी केवल अधिकृत ईमेल पर भेजें 

प्राचार्य ने शिक्षा विभाग से अनुरोध किया है कि सभी स्कूलों को इस तरह की ठगी से सतर्क रहने के निर्देश जारी किए जाएं। साथ ही, शिक्षकों से कहा गया है कि विभागीय जानकारी केवल अधिकृत ईमेल या लिखित पत्राचार के माध्यम से ही साझा की जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story