भोपाल: रातीबड़ में भदभदा बांध के पास मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल: भदभदा बांध के पास मिला युवक का शव
भोपाल: भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में भदभदा बांध के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
शव मुख्य सड़क से काफी दूर और नीचे एक सुनसान इलाके में पाया गया, जिसके कारण पुलिस और एम्बुलेंस को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।घटना की सूचना मिलते ही रातीबड़ पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन एम्बुलेंस के लिए रास्ता न होने के कारण शव को मुख्य सड़क तक लाना पड़ा।
एएसआई नंदकिशोर दुबे, आरक्षक विनीत यादव और एम्बुलेंस चालक ने मिलकर शव को स्ट्रेचर पर लादकर काफी दूर तक पैदल मुख्य सड़क तक पहुंचाया। हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद लोग मदद के लिए आगे नहीं आए, जिससे पुलिस को अकेले ही यह जिम्मेदारी निभानी पड़ी।
मामले की जांच जारी
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या है या आत्महत्या। रातीबड़ पुलिस आसपास के थानों से गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी जुटा रही है और शव की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।
