Bhopal: जनवरी में तैयार होगा प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन का प्रस्ताव, एआई से निकाला डेटा

भोपाल: एक अप्रैल से दिसंबर तक नौ महीने की रजिस्ट्री का डेटा पंजीयन विभाग ने एआई से निकाल लिया है। जिसके तहत इन लोकेशन का वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिसके आधार पर ही प्रॉपर्टी की गाइडलाइन का प्रस्ताव तैयार होगा। पंजीयन विभाग रजिस्ट्री के डेटा से बाजार रेट से इसका मिलान करेगा, जिसके आधार पर लोकेशन बढ़ाई जाएंगी। एसआईआर होने की वजह से अब जनवरी में प्रस्ताव तैयार किया जाना है।
पंजीयन विभाग ने एक अप्रैल से 15 दिसंबर तक होने वाली रजिस्ट्री के आधार पर हायर रेट में रजिस्ट्री का डेटा निकाला था, जिसके आधार पर करीब दो सौ लोकेशन पर दोगुना तक दामों में रजिस्ट्री करने का पता चला है। इस बढ़ोतरी को लेकर पता लगाया जाएगा कि प्रॉपर्टी के खरीदारों ने लोन के लिए दोगुना रेट में रजिस्ट्री कराई है या बाजार रेट में ही बढ़ोतरी हुई है। एक अप्रैल से लागू होने वाली नई कलेक्टर गाइडलाइन का काम अब जनवरी में शुरु किया जाएगा।
दस से अधिक रजिस्ट्री होने पर प्रस्ताव में करेंगे शामिल
नए प्रस्ताव में दस से अधिक रजिस्ट्री वाली जगहों पर रेट बढ़ाने के प्रस्ताव को शामिल किया जाएगा। इस बार कलेक्टर गाइडलाइन का शेड्यूल लेट जारी होने से इस बार उपजिला मूल्यांकन समिति की पहली बैठक जनवरी माह के पहले सप्ताह में रखी गई है। अलग-अलग बैठकों और प्रॉपर्टी के दामों की जांच के बाद मार्च माह में प्रस्ताव तैयार कर जिला मूल्यांकन समिति को पेश किया जाएगा।
कोलार, बावड़िया कलां में हुए अच्छे सौदे
इस बार भोपाल टू जिसमें नर्मदापुम रोड, कोलार रोड की कॉलोनियां, बावड़िया कलां से लेकर अयोध्या बायपास, नीलबढ़, रातीबड़ व अन्य हिस्से आते हैं, यहां काफी अच्छे सौदे हुए हैं। इसमें से कुछ और लोकेशन छांटने के बाद इसे पहली बैठक में पटवारियों को दे दिया जाएगा। पंजीयन विभाग के अफसर रजिस्ट्री की पड़ताल करेंगे।
