Suicide: भोपाल की होनहार छात्रा ने लगाई फांसी, स्कॉलरशिप मिलने से पहले क्यों बुझ गई दीक्षा की ज़िंदगी?

Rajasthan student suicide
X

Rajasthan student suicide

कोलार इलाके में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा दीक्षा रजक ने शुक्रवार दोपहर को स्कूल से लौटने के कुछ घंटों बाद फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

suicide: भोपाल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। कोलार इलाके में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा दीक्षा रजक ने शुक्रवार दोपहर को स्कूल से लौटने के कुछ घंटों बाद फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

स्कॉलरशिप मिलने से पहले बुझ गई दीक्षा की ज़िंदगी
दीक्षा ने हाल ही में एमपी बोर्ड से 81 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना के तहत उसे 25 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलने वाली थी। शुक्रवार को उसने स्कूल में जाकर अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड जमा कराया था।

घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं
घर लौटने के बाद वह काफी शांत थी। माता-पिता काम पर गए थे और छोटे भाई को वह बहन के घर छोड़ आई थी। घर में अकेले होने पर दीक्षा ने यह कदम उठा लिया। मां जब शाम को घर लौटीं तो बेटी की लाश देख उनकी चीख निकल गई। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

क्या स्कूल में कुछ हुआ था?
दीक्षा के चाचा रमाकांत रजक ने सवाल उठाया है कि अगर सब कुछ ठीक था, तो स्कूल से लौटने के तुरंत बाद उसने जान क्यों दी? उन्होंने आशंका जताई कि शायद स्कूल में कुछ ऐसा हुआ हो, जिसकी वजह से दीक्षा टूट गई।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया मैसेज और स्कूल के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद ही असली वजह सामने आ पाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story