Power Cut: भोपाल के 70 इलाकों में बंद रहेगी बिजली, 30 मिनट से 5 घंटे की कटौती, देखें शेड्यूल

X
19 जून को भोपाल में बिजली कटौती का शेड्यूल
भोपाल के 70 से अधिक इलाकों में गुरुवार, 19 जून 2025 को बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी। इस दौरान 30 मिनट से लेकर 5 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। जानिए किस समय कौन-कौन से इलाकों में बिजली कटेगी।
Bhopal Power Cut List : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार, 19 जून 2025 को 70 से अधिक इलाकों में बिजली आर्पूति बाधित रहेगी। भोपाल के शाहपुरा, अशोका गार्डन जैसे इलाकों में यह बिजली कटौती 30 मिनट से लेकर 5 घंटे तक की होगी। बिजली कंपनी ने बताया कि विद्युत कटौती का निर्णय मेंटेनेंस कार्य के चलते लिया गया है।
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे मेंटेनेंस अवधि के दौरान आवश्यक उपकरणों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें और बिजली गुल होने की स्थिति में परेशान न हों। कार्य पूरा होने के बाद सप्लाई सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी।
भोपाल में गुरुवार को बिजली कटौती का शेड्यूल
- सुबह 9:30 से दोपहर 2 बजे तक: बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विप्सना सेंटर, पीर बादली, सतगढ़ी, गेहूंखेड़ा और आसपास
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: शाहपुरा, ई-7, अशोका सोसायटी, लाला राजपत राय कॉलोनी, रीयल कॉलोनी, विवेक अपॉर्टमेंट, अमलतास, शक्ति नगर A-B-C सेक्टर, पंचवटी, दशहरा मैदान सेक्टर-2, टैगोर कॉम्पलेक्स, रोहित नगर, फॉर्च्यून ग्लोरी, भीमसेन जोशी अपार्टमेंट, तिलक नगर, गुजराती कॉलोनी, डीके कॉटेज, एमराल्ड कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अमराई, बाग सेवनिया, ड्रीम ग्लोरी, शाहजहांनाबाद, नूर महल रोड, अशोका कॉलोनी, बैंक रोड बैरसिया, हमीदिया रोड, लोटस फेस-1, रोशनपुरा, मानस भवन, हिंदी भवन, पुरानी विधानसभा एवं आसपास
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: प्रगति नगर, अशोका गार्डन, अमृत कॉम्पलेक्स, शिव नगर, उड़िया बस्ती, एक्सर गार्डन कॉलोनी, सिग्मा ग्रीन कॉलोनी, कम्फर्ट हाइट्स कॉलोनी, बड़वई, नाइस स्पेश कॉलोनी, कोहेफिजा एवं आसपास
- दोपहर 12 से 12:30 बजे तक: पंचवटी फेस-1, ऋषिपुरम फेस-2, वल्लभ विहार, कौशल्या नगर, दीप नगर, वर्धमान ग्रीन वैली, सुरभि विहार, कंचन नगर, इंडस, विद्यासागर कॉलोनी, अजय हाइट्स, स्टार एवेन्यू, राजीव पैलेस एवं आसपास