Power Cut: भोपाल के 35 इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती, देखें पूरी लिस्ट और समय

Bhopal Power Cut: भोपाल के 35 इलाकों में बुधवार, 17 july को बिजली कटौती
X

Bhopal Power Cut: भोपाल के 35 इलाकों में बुधवार, 17 july को बिजली कटौती

भोपाल में आज 17 जुलाई को बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। अयोध्या नगर, कोहेफिजा, पटेल नगर सहित 35 इलाकों में 3 से 6 घंटे की बिजली कटौती होगी। जानिए पूरी लिस्ट और समय।

Bhopal Power Cut Today : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (गुरुवार, 17 जुलाई) को कुछ इलाकों में बिजली बंद रहेगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मेंटेनेंस और लाइन सुधार कार्य के चलते करीब 35 इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। इसके अनुसार, अयोध्या नगर, कोहेफिजा, पटेल नगर, इंद्रपुरी, बड़वई और सेमरी जैसे बड़े आवासीय क्षेत्र भी प्रभावित होंगे।

बिजली कंपनी ने नागरिकों को आगाह किया है कि वे अपने जरूरी काम समय से पहले निपटा लें। ताकि बिजली बंद रहने के दौरान कोई असुविधा न हो। बताया कि शटडाउन कार्य लाइन इंस्पेक्शन, ट्रांसफॉर्मर की सर्विसिंग और लोड बैलेंसिंग के लिए किया जा रहा है।

Bhopal Power Cut: कब कहां-कहां कटेगी बिजली?

सुबह 6 से 10 बजे तक

  • चमन प्लाजा, इंद्रपुरी बी सेक्टर, अप्सरा कॉम्पलेक्स एवं आसपास के इलाके

सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक

  • तुलसी परिसर, क्रिस्टल कैंपस, साईं कॉलोनी, सूरज नगर, अवंतिका फेस-3 और आसपास

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक

  • एक्टर गार्डन कॉलोनी, सिग्मा ग्रीन कॉलोनी, कम्फर्ट हाइट्स कॉलोनी, बड़वई, नाइस स्पेश कॉलोनी, न्यू कोहेफिजा, आईनॉक्स कॉलोनी एवं आसपास

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक

  • नगर निगम सीवेज प्लांट बैरागढ़ चिचली, अंशुल विहार, वंदना होम्स, यूनीहोम कॉलोनी, कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सुरैया नगर, अमरावत और आसपास के क्षेत्र

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

  • खंडेलवाल बाग, पातरा रोड, पटेल नगर और आसपास

सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक

  • अयोध्या नगर जी-एल सेक्टर और आसपास

बिजली कटौती क्यों जरूरी?

भोपाल के इन इलाकों में लंबे समय से ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडिंग और लूप फॉल्ट की शिकायतें आ रही थीं। लटकते तार, जर्जर पोल और कमजोर जॉइंट के चलते ही बार-बार सप्लाई बाधित होती है। इसी को सुधारने के लिए यह मेगा मेंटेनेंस शेड्यूल तैयार किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story