Bhopal Power Cut: चार इमली, अशोका गार्डन, करोंद समेत 35 इलाकों में बिजली कटौती, जानें शेड्यूल

X
Bhopal power cut: 16 जुलाई को भोपाल के किन इलाकों में होगी बिजली कटौती? देखें शेड्यूल
भोपाल के 35 से अधिक इलाकों में बुधवार, 16 जुलाई को 2 से 6 घंटे बिजली बंद रहेगी। जानिए किन इलाकों में कब सप्लाई नहीं मिलेगी।
Bhopal Power Cut Today: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार (16 जुलाई 2025) को 35 इलाकों में बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी ने बताया कि मेंटेनेंस वर्क के चलते चार इमली, अशोका गार्डन, करोंद समेत 35 कॉलोनियों में 2 से 6 घंटे तक इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बाधित की जाएगी।
विद्युत वितरण कंपनी भोपाल संभाग के अधिकारियों ने नागरिकों को तय शेड्यूल से अवगत कराते हुए कहा, अपने जरूरी कार्य समय से पहले निपटा लें। ताकि, बिजली कटौती के समय किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
किस समय और कहां होगी बिजली कटौती
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
- डेयरी स्टेट, बरखेड़ी खुर्द, शारदा विहार, मिंडोरा, केरवा डैम रोड, कृषि संस्थान एवं आसपास।
सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
- अशोक विहार, अशोक सम्राट, अंत्योदय नगर, अशोका गार्डन, नगर निगम पंप, बैंक कॉलोनी, अमन बाई कॉलोनी, तुलसी नगर, सोनिया कॉलोनी, नवीन नगर, फूटी बावड़ी एवं आसपास
सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
- देवकी नगर, करोंद, पंचवटी फेस 1 व 2, बैरसिया रोड, कृषि अनुसंधान कॉलोनी, बृज कॉलोनी, माया इन्क्लेव, नवीबाग, निशातपुरा एवं आसपास
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
- चार इमली, सीबीआई कॉलोनी एवं आसपास
दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक
- जाटखेड़ी, 16 एकड़, खंजर मोहल्ला, बागमुगालिया बस्ती एवं आसपास
