Bhopal power cut: भोपाल में कल 50 से ज्यादा इलाकों में गुल रहेगी बिजली, जानें शेड्यूल

Bhopal Power Cut : भोपाल बिजली कटौती 26 जून 2025, 60 इलाकों में नहीं रहेगी सप्लाई।
Bhopal power cut: भोपाल में 17 जून, मंगलवार को बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस के चलते कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। जानकारी के मुताबिक, करीब 50 से ज्यादा इलाकों में 1 से 5 घंटे तक पावर कट किया जाएगा। इसमें चार इमली, अशोका गार्डन, तुलसी नगर, बसंतकुंज, नादिर कॉलोनी और मलीपुरा जैसे प्रमुख इलाके शामिल हैं।
किन-किन क्षेत्रों में सप्लाई पर असर पड़ेगा?
सुबह 9:30 से दोपहर 2 बजे तक
भूमिका रेजीडेंसी, शिर्डीपुरम, बीमा कुंज, गणपति इन्क्लेव, बंजारी ए सेक्टर, क्वालिटी होम्स, सिग्नेचर क्राउन, फाइन एवेन्यू, सागर कुंज और आसपास के क्षेत्र।
सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक
शिविका, मिनाल इन्क्लेव, अयंगर कॉलोनी, साउथ एवेन्यू, श्वेता कॉम्पलेक्स, बसंत कुंज, आकांक्षा इन्क्लेव, गैलेक्सी क्षेत्र।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
अंसल कॉम्पलेक्स, जीआरपी कॉलोनी, अशोक विहार, अंत्योदय नगर, अशोका गार्डन, नगर निगम कॉलोनी, दशमेश नगर, बैंक कॉलोनी, आकाशवाणी केंद्र, रुस्तम खां का अहाता, नादिर कॉलोनी।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
पंचवटी कॉलोनी, गोहर महल, मालीपुरा, पीर गेट, इमामी गेट चौराहा, रेतघाट, नूर महल आदि।
सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक
ऋषि नगर, एसबीआई क्वार्टर बी, सी-डी, चार इमली, पीएंडटी कॉलोनी, इंद्रविहार, सीबीआई क्वार्टर।
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक
रानी अमन बाई कॉलोनी, तुलसी नगर, सोनिया कॉलोनी, नवीन नगर, फूटी बावड़ी और आसपास।
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान आवश्यक तैयारी कर लें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए समय का ध्यान रखें।