Bhopal Power Cut: भोपाल में 10 जुलाई को कहां कब बंद रहेगी बिजली; देखें विद्युत कटौती का शेड्यूल

Bhopal power cut: 16 जुलाई को भोपाल के किन इलाकों में होगी बिजली कटौती? देखें शेड्यूल
Bhopal Power Cut 10 July : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार, 10 जुलाई को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। मेंटेनेंस कार्य के चलते शहर के 25 से अधिक इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को समय रहते जरूरी काम निपटा लेने की सलाह दी है। ताकि, बाद में परेशानी न हो।
बिजली वितरण कंपनी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबकि, 10 जुलाई को जेपी नगर, राजीव नगर और संतोषी विहार सहित 6 से अधिक इलाकों में 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। जबकि, कोकता, ट्रांसपोर्ट नगर, इतवारा, बुधवारा और फॉरच्यून स्टेट जैसे 25 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती की जानी है।
Bhopal Power Cut: 10 जुलाई को इन क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी
| बिजली कटौती का समय | बिजली कटौती वाले क्षेत्र |
सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक | रेतघाट, हाथीखाना, चार बत्ती चौराहा, चटाईपुरा, बुधवारा एवं आसपास के क्षेत्र |
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक | मंदाकिनी कॉलोनी, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेजीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस ओर्चेड और आसपास |
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक | जेपी नगर, मुस्कान परिसर, सुनिता टॉवर, राजीव नगर, संतोषी विहार, इसरो गेस्ट हाउस एवं आसपास के क्षेत्र |
दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक | कोकता, ट्रांसपोर्ट नगर, इतवारा चौकी, इस्लामपुरा एवं आसपास |
कंपनी की अपील: आमजन करें सहयोग
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 10 जुलाई को इन इलाकों में आवश्यक मरम्मत व लाइन सुधार कार्य किया जाना है। सुरक्षा कारणों से बिजली सप्लाई अस्थायी रूप से रोकी जा रही है। कंपनी ने नागरिकों से सहयोग करने और सावधानी कर अपील की है।
