Bhopal Power Cut: भोपाल के कई इलाकों में 22 जून को 4 घंटे बिजली कटौती, जानिए कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित

Bhopal power cut june 22
Bhopal Power Cut Today: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नागरिकों के लिए जरूरी सूचना है। मध्यप्रदेश विद्युत विभाग ने 22 जून 2025 (रविवार) को शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहने की घोषणा की है। यह कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक की जाएगी।
बिजली कटौती का कारण निर्माण, रखरखाव और तकनीकी कार्य बताया गया है। विभाग ने सभी प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से अनुरोध किया है कि वे अपने दिन की योजना बिजली कटौती को ध्यान में रखकर बनाएं।
समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक
क्षेत्र 1: सूरज नगर, बरखेड़ी कलां, सेवेनिया, गोरा, बिसनखेड़ी, एनजेए कॉलोनी, वन स्मृति, होटल राजहंस, मीरा कॉम्प्लेक्स, एमपी नगर जोन-II व आर्य भवन और आसपास के क्षेत्र
क्षेत्र 2: होटल राजहंस, ISBT, पालीवाल अस्पताल, शशि शर्मा होटल, द फर्न होटल, के-इंटरनेशनल होटल, मेड ईज़ी कोचिंग, ग्रैंड आशीर्वाद और नजदीकी क्षेत्र
क्षेत्र 3 (औद्योगिक क्षेत्र): मलिक इलेक्ट्रो मैकेनिकल इंडस्ट्रीज, सिंधु ट्रेड लिंक लिमिटेड, नई दुनिया नेटवर्क, स्टारलिंग रबर, K.T. इंडस्ट्रीज, DB इंफ्रा, सीपेट, आदित्य फूड प्रोडक्ट्स, कोचर ग्लास इंडिया यूनिट 1 व 2, किलपेस्ट इंडिया, हिंद फार्मा, हाउसिंग एंड इंफ्रा इंडस्ट्रीज और सभी संबंधित औद्योगिक इकाइयाँ
भोपालवासियों को विद्युत कंपनी की सलाह
- विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि यह आवश्यक कार्य है, जो उपभोक्ताओं की भविष्य में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।
- लोगों को सलाह दी गई है कि वे इस अवधि के दौरान बिजली पर निर्भर उपकरणों का पूर्व नियोजन करें और मोबाइल, लैपटॉप व पावर बैंक आदि पहले से चार्ज रखें।
- भोपाल में होने वाली इस 4 घंटे की बिजली कटौती से आम जनजीवन पर असर पड़ेगा। इसलिए यदि आप इन इलाकों में रहते हैं, तो कृपया इस शटडाउन के अनुसार अपनी दिनचर्या को एडजस्ट करें।