Power Cut: भोपाल के 60 इलाकों में कटेगी बिजली, जानिए कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित

Bhopal power cut today, Bhopal power cut, power cut list Bhopal, Bhopal power cut on 26 June, भोपाल बिजली कटौती, 26 जून बिजली कट
X

Bhopal Power Cut : भोपाल बिजली कटौती 26 जून 2025, 60 इलाकों में नहीं रहेगी सप्लाई। 

भोपाल के ऐशबाग, ईदगाह हिल्स, रचना नगर, जाटखेड़ी सहित 60 से अधिक इलाकों में शनिवार (21 जून) को प्री-मानसून मेंटेनेंस के कारण 1 से 4 घंटे की बिजली कटौती होगी। जानें पूरा शेड्यूल और प्रभावित क्षेत्र।

Bhopal power cut 21 June: राजधानी भोपाल के लगभग 60 इलाकों में शनिवार 21 जून को बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। प्री-मानसून मेंटेनेंस के चलते बिजली विभाग ने 1 से 4 घंटे की कटौती की घोषणा की है। इस दौरान ऐशबाग, ईदगाह हिल्स, रचना नगर, जाटखेड़ी, गौतम नगर, हर्षवर्धन नगर और सीहोर नाका जैसे प्रमुख क्षेत्रों में लोग बिना बिजली के रहेंगे।

बिजली कटौती का शेड्यूल और प्रभावित क्षेत्र

सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक

कोरल वुड, रेड स्क्वेयर, जाटखेड़ी, महेंद्र ग्रीन वुड, सागर पर्ल, इडन पार्क, हनुमान नगर, गगन सोसायटी, गौरी ग्रीन एवं आसपास के क्षेत्र।

दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक

सीहोर नाका, पाठक रोड, नगर निगम कॉम्पलेक्स, टी. वार्ड, चंचल चौराहा, संजय नगर, मौलाना आजाद कॉलोनी, ईदगाह हिल्स, प्रिंस कॉलोनी, प्रभु नगर, नियामतपुरा, मद्रासी बस्ती, हर्षवर्धन नगर, पंचशील नगर, राहुल नगर, महादेव अपॉर्टमेंट एवं आसपास के इलाके।

दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक

अरविंद विहार, शंकराचार्य नगर, कुंदन नगर, शिक्षक कांग्रेस कॉलोनी, लक्ष्य होम, तुलसी विहार, आदि परिसर फेस-1 और 2, सुरेंद्र विहार, लहारपुर, बाग मुगालिया एक्सटेंशन, द्वारिका परिसर, आम्रपाली मार्केट, रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी, एलआईजी क्वार्टर एवं आसपास के क्षेत्र।

दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक

पुष्पा नगर, 80 फीट रोड, कोलुआ, खुशीपुरा, बाग उमराव दूल्हा, इंद्रा कॉलोनी, ऐशबाग, महामाई का बाग, बरखेड़ी फाटक, चांदबड़ एवं आसपास के क्षेत्र।

बिजली कटौती से पहले पूरे कर लें सभी काम

बिजली कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने जरूरी घरेलू और व्यावसायिक कार्य बिजली कटौती से पहले पूरे कर लें, ताकि बाद में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। मेंटेनेंस कार्य के चलते कटौती का समय कम या अधिक भी हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story