भोपाल में 10 जून को Power cut: कहां-कहां रहेगी बिजली बंद? नोट कर लें टाइम

Power cut in Bhopal on June 10: भोपाल के नागरिकों को 10 जून 2025, मंगलवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली कंपनी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, यह कटौती रखरखाव और मरम्मत कार्यों के चलते की जा रही है। इस पावर कट का असर शहर के 50 से ज्यादा इलाकों पर पड़ेगा। अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह 6 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
अगर आप भोपाल में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जानिए आपके इलाके में कब से कब तक बिजली गुल रहेगी, ताकि आप जरूरी तैयारियां पहले से कर सकें – जैसे मोबाइल चार्ज करना, पानी की टंकी भरना या जरूरी कार्यों को पहले निपटाना।
नीचे दिए गए टाइम-स्लॉट और इलाकों की सूची के अनुसार अपनी प्लानिंग करें।
6:00 AM – 6:30 AM:
यूनीहोम्स कॉलोनी, सूर्यनगर, सेमरी, इमलिया, कांकरिया, इनायतपुर, भोजनगर, शोभापुर
9:00 AM – 2:00 PM:
अमृतपुरी, गोपाल नगर, निर्मल नगर, सुख सागर, सुरभि लाइफ और आसपास के इलाके
9:30 AM – 2:30 PM:
सिग्नेचर रेजीडेंसी कॉलोनी, सागर प्रीमियम टॉवर, सिग्नेचर 99 कॉलोनी
10:00 AM – 3:00 PM:
पात्रा रोड, सिंधी कॉलोनी, पपेट हाउस, इस्लामी गेट, बजरिया, शाहजहानाबाद, भारत टॉकीज चौराहा, पुष्पम अपार्टमेंट, पटेल नगर, अल्पना तिराहा, गुरुद्वारा रोड, चांदबाद, बीईएस कॉलोनी, सब्जी मंडीn
10:00 AM – 4:00 PM:
चूना भट्टी गांव, पुष्पा नगर, एलआईजी क्वार्टर, 80 फीट रोड, बिजली कंपनी कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, कम्मू का बाग, महामाई का बाग, ताबिश कॉम्प्लेक्स, सागर कैंपस, चाणक्यपुरी कॉलोनी, वर्धमान कॉम्प्लेक्स, गंगौत्री हाइट्स, पारसपर कॉलोनी
10:00 AM – 5:00 PM:
बिसनखेड़ी, आरएमसीयू, वन स्मृति एवं आसपास के क्षेत्र
नोट और सावधानियां
- विद्युत विभाग ने निवासियों से सलाह दी है कि डिवाइस चार्ज रखें, पानी टंकी भर लें, और जरूरी काम समय से पहले निपटाएं ।
- अगर बिजली कटौती निर्धारित समय से ज़्यादा लंबी चले, तो स्थानीय बिजली कार्यालय से संपर्क करें।
संक्षिप्त विवरण
कुल प्रभावित क्षेत्र: ~50+
समय: सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक, अलग-अलग स्लॉट।
मुख्य इलाके: Signature Colony, Sindhi Colony, Shahjahanabad, 80 Feet Road, Pushpa Nagar, Bisankhedi आदि।
तैयारी हेतु सुझाव: चार्जिंग, पानी भरना, आवश्यक काम पहले पूरा करना।