भोपाल में बदमाशों ने नाबालिग और उसके चाचा को जमकर पीटा, VIDEO वायरल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में बदमाशों ने न सिर्फ खुलेआम गुंडागर्दी की, बल्कि पुलिस की मौजूदगी में ही थाने के भीतर एक नाबालिग और उसके चाचा के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी।
मामला एक मामूली विवाद से शुरू हुआ। डेंटिंग-पेंटिंग का काम करने वाले सलमान अली के पास तीन दिन पहले एक युवक अपनी कार का बंपर पेंट कराने आया था। शुक्रवार को जब कार वापस की गई, तो युवक काम की फिनिशिंग से संतुष्ट नहीं हुआ। सलमान ने काम दोबारा सुधारने का भरोसा भी दिया, लेकिन इसके बावजूद आरोपी और उसके साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने सलमान अली के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने पहुंचे उनके 15 वर्षीय भतीजे यावर अली पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किशोर को बेल्ट से पीटा गया और बेल्ट के भारी बकल से उसके सिर पर कई वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जान बचाने के लिए चाचा-भतीजा शाहजहांनाबाद थाने पहुंचे, लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे भी पीछे-पीछे थाने के अंदर घुस आए। हैरानी की बात यह रही कि पुलिस परिसर में ही आरोपियों ने दोबारा मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
