अमेरिका से पायलट की ट्रेनिंग लेकर लौटे युवक ने की आत्महत्या, जॉब नहीं मिलने से था परेशान

News Hindi
X

भोपाल में शख्स ने की आत्महत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजधानी भोपाल से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है, जहां अमेरिका से पायलट की ट्रेनिंग लेकर लौटे 46 वर्षीय व्यक्ति ने नौकरी न मिलने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

भोपाल: राजधानी भोपाल से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है, जहां अमेरिका से पायलट की ट्रेनिंग लेकर लौटे 46 वर्षीय व्यक्ति ने नौकरी न मिलने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, मृतक लंबे समय से बेरोजगारी के कारण मानसिक तनाव में था।

बैरागढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान दिलीप कुमार फुलवानी (46) पिता अशोक कुमार के रूप में हुई है। वह वन ट्री हिल्स इलाके में पुलिस चौकी के पास रहते थे। दिलीप ने अमेरिका से पायलट की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली थी, लेकिन भारत लौटने के बाद उन्हें अपनी योग्यता के अनुरूप नौकरी नहीं मिल सकी। इसी कारण वह धीरे-धीरे डिप्रेशन में चले गए थे।

घर में अकेले होने पर उठाया कदम

घटना के समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। दिलीप के पिता का इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा है, जिसके चलते उनके माता-पिता अस्पताल गए हुए थे। वहीं पत्नी और बेटा स्कूल गए थे। इसी दौरान दिलीप ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के कारणों को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। यह घटना एक बार फिर बेरोजगारी और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर सवाल खड़े करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story