Bhopal Accident: नौसेना के दो जवानों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Road Accident
राजधानी भोपाल के परवलिया इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें भारतीय नौसेना (Indian Navy) के दो जवानों की मौत हो गई। दोनों जवान रविवार तड़के 3 बजे बोट क्लब पर प्रैक्टिस के लिए बाइक से निकले थे, तभी उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान विष्णु आर्य (27) और आनंद कृष्णन (18) के रूप में हुई है। दोनों रक्षा बिहार कॉलोनी, भोपाल में रहते थे और मूल रूप से केरल के निवासी थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विष्णु को मृत घोषित कर दिया, जबकि आनंद की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
टीआई रोहित नागर ने बताया कि हादसे के बाद मौके से दो हेलमेट और क्षतिग्रस्त बाइक बरामद की गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके।
पुलिस का अनुमान है कि यह हादसा किसी भारी वाहन की टक्कर से हुआ है, क्योंकि घटनास्थल से एक पोल भी टूटा हुआ मिला है। दोनों जवानों के शवों का पोस्टमॉर्टम रविवार दोपहर साथी स्टाफ की मौजूदगी में कराया गया। भोपाल के इस हादसे ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग और रक्षा कॉलोनी के साथी जवानों ने दोनों नौसेनिकों के निधन पर गहरा शोक जताया है।
