मिसेज़ इंडिया एशिया 2025 की फर्स्ट रनर-अप डॉ श्वेता मिश्रा भोपाल लौटीं; वेलनेस को जीवनशैली बनाने का लिया संकल्प

डॉ. श्वेता मिश्रा मिसेज इंडिया एशिया 2025 फर्स्ट रनर-अप भोपाल में मीडिया से रूबरू हुईं।
भोपाल (मधुरिमा राजपाल)। मिसेज़ इंडिया एशिया 2025 की फर्स्ट रनर-अप डॉ. श्वेता मिश्रा बुधवार को अपने गृह नगर भोपाल लौटीं, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर लौटीं डॉ. श्वेता शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी यह उपलब्धि सिर्फ सौंदर्य की जीत नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और संतुलित जीवनशैली की पहचान है।
उन्होंने कहा कि मंच पर दिखने वाली मुस्कान के पीछे महीनों की कड़ी मेहनत, मानसिक दृढ़ता, योग अभ्यास, फिटनेस ट्रेनिंग और आत्म-खोज की निरंतर प्रक्रिया रही, जिसने उन्हें भीतर से और अधिक मजबूत बनाया।
फाइनेंस में डॉक्टरेट रखने वाली और लगभग एक दशक तक जर्मनी में रहकर भारतीय योग और आयुर्वेद का अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण हासिल करने वाली डॉ. श्वेता अब भारत में अपने वेलनेस मिशन को नए रूप में आगे बढ़ा रही हैं।
उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य वेलनेस को दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना है। अपने उद्यम “LYFE by Shveta” के माध्यम से वे योग, माइंडफुल ईटिंग, डीटॉक्स प्रोग्राम, स्किन रिजुविनेशन और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता जैसे क्षेत्रों में काम कर रही हैं। उनकी योजना मध्य प्रदेश में सामुदायिक स्तर पर वेलनेस एजुकेशन को बढ़ावा देने की है ताकि अधिक से अधिक लोग संतुलित और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।
डॉ. श्वेता का मानना है कि मध्य प्रदेश प्रकृति, संस्कृति और शांति का अनूठा संगम है, जिसे वेलनेस के लिए आदर्श गंतव्य बनाया जा सकता है। इसी दृष्टि से वे राज्य के पर्यटन और आयुष विभागों के साथ मिलकर योग और प्रकृति आधारित वेलनेस सर्किट विकसित करने की संभावनाओं पर कार्य कर रही हैं, जिससे न केवल स्वास्थ्य लाभ होगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।
अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भोपाल उनके जीवन का आरंभ है और अब वे यहीं से एक नए मिशन की शुरुआत कर रही हैं, जिससे शहर की हर महिला और युवा अपने भीतर की ऊर्जा को पहचानकर स्वास्थ्य, संतुलन और खुशी की दिशा में आगे बढ़ सकें।
