ये कैसा विकास ?: भोपाल के MP नगर में सड़क धंसी, पटवारी ने बताया गौरव पथ ; देखें Video

भोपाल: MP नगर में सड़क धंसी, कांग्रेस बोली- ये भ्रष्टाचार का गड्ढा
Bhopal Road Collapse Video: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे व्यस्त इलाके एमपी नगर में गुरुवार (17 जुलाई) दोपहर तेज बारिश के दौरान सड़क धंस गई। बोर्ड ऑफिस रोड पर सड़क के एक हिस्से पर करीब 8 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घटना स्थल पर कोई राहगीर मौजूद नहीं था। कांग्रेस ने इसे भ्रष्टाचार का नमूना बताया है।
कैसे हुआ हादसा?
एसडीएम एलके खरे के मुताबिक, ज्योति टॉकीज के पास पुराने फुटपाथ के नीचे से गुजरे नाले की मिट्टी बारिश में बह जाने के कारण सड़क का यह हिस्सा धंसा है। उन्होंने बताया कि यह सड़क 2002 में सीपीए ने PWD को सौंपी थी। तब से मेंटेनेंस लोक निर्माण विभाग डिवीजन-2 द्वारा किया जा रहा है।
SDM ने कराई बैरिकेडिंग, मेंटीनेंस के निर्देश
बोर्ड ऑफिस रोड हुई इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, ट्रैफिक पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। चारो ओर बैरिकेडिंग कराकर सड़क के गड्ढे को कवर करा दिया। ताकि, कोई वाहन चालक न समा जाए। अधिकारियों ने सड़क की मरम्मत जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 17, 2025
भोपाल में आपकी #PWD ने फिर "गौरव-पथ" से रूबरू करवा दिया है! यह गड्ढा भी 08 फीट का है! प्रगति की इस गति से प्रदेश स्तब्ध है!@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/jjqr6VczqA
कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद कांग्रेस नेता अभिनव बरोलिया गड्ढे के किनारे धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा, यह पीडब्ल्यूडी के भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण है। इस सड़क से यदि कोई कार गुजर रही होती तो पूरा परिवार गड्ढे में समा सकता था। कांग्रेस नेताओं ने गड्ढे की पूजा आरती की। साथ ही उसमें उतर कर विरोध-प्रदर्शन किया।
जीतू पटवारी ने उठाए गंभीर सवाल
- मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर सड़क का वीडियो शेयर कर लिखा- मुख्यमंत्री जी, भोपाल में आपकी PWD ने फिर ‘गौरव-पथ’ से रूबरू करवा दिया है! प्रगति की इस गति से प्रदेश स्तब्ध है!
- जीतू पटवारी ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। कहा, यह शासन व्यवस्था, निर्माण गुणवत्ता और जवाबदेही की असफलता का गड्ढा है। राजधानी के सबसे व्यस्त चौराहे पर इस तरह की घटना नगर निगम और लोक निर्माण विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की पोल खोल रही है।
- जीतू पटवारी ने कहा, यह समस्या सिर्फ भोपाल नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में है। क्षेत्रवार सड़कों की हकीकत बयां करते हुए कहा, भोपाल में कोलार, अरेरा कॉलोनी और रोशनपुरा में हर जगह सीवेज बहाव से सड़कें कमजोर और नाले बनते हैं। इंदौर, जबलपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, रीवा, सतना, सिंगरौली और सीधी सहित हर जिले में यही हालात ह।
- पटवारी ने कहा, मध्यप्रदेश सरकार ने 2018 से 2024 तक 45,000 करोड़ से अधिक सड़क निर्माण में खर्च किए। आरटीआई में साामने आया कि 80 प्रतिशत ग्रामीण सड़कें 2 साल से पहले ही उखड़ गईं। सड़कों के निर्माण के 60 प्रतिशत टेंडर एक ही ठेकेदार समूह को दिए गए।
