Bhopal Metro का शुभारंभ: सीएम मोहन यादव और मनोहर लाल खट्टर ने दिखाई हरी झंडी, राजधानी बनी मेट्रो सिटी

BHOPAL METRO LATEST NEWS
X

भोपाल मेट्रो का आधिकारिक शुभारंभ हो गया। CM डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उद्घाटन किया। 21 दिसंबर से आम जनता के लिए सेवा शुरू।

भोपाल मेट्रो का आधिकारिक शुभारंभ हो गया। सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 21 दिसंबर से आम जनता के लिए सेवा शुरू।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल अब आधिकारिक रूप से देश के मेट्रो शहरों की सूची में शामिल हो गई है। लंबे इंतजार के बाद शनिवार को भोपाल मेट्रो का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से पहली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके बाद दोनों नेताओं ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ सुभाष नगर से एम्स तक करीब 7 किलोमीटर की दूरी मेट्रो में तय की। यह प्रायोरिटी कॉरिडोर ऑरेंज लाइन का हिस्सा है, जो शहर के व्यस्त इलाकों को जोड़ता है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेट्रो यात्रा के दौरान उत्साहपूर्वक कहा कि "मेट्रो ट्रेन से विकास को पंख लग जाते हैं।" उन्होंने आगे बताया कि मेट्रो के साथ विकास की एक नई कहानी शुरू होती है, जो शहर को तेजी से आगे बढ़ाएगी। ऊंचाई पर बने एलिवेटेड ट्रैक से ट्रेन में सफर करते हुए भोपाल की हरी-भरी हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता का नजारा बेहद खास अनुभव प्रदान करता है। दोनों तरफ फैली झीलों की नगरी की खूबसूरती यात्रियों को मंत्रमुग्ध कर देती है।


डॉ. यादव ने यात्रा के दौरान कई यात्रियों से बातचीत की और उनके अनुभव सुने। एम्स स्टेशन पर पहुंचकर उन्होंने नागरिकों और मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह भोपाल के लिए शहरी परिवहन के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात है।

यह सुविधा न केवल सामान्य यात्रियों के लिए बल्कि एम्स आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगी। समय की बचत के साथ-साथ यह पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री खट्टर का अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि इंदौर मेट्रो से जुड़ी समस्याओं का समाधान केंद्र कर रहा है और आवश्यक धनराशि भी उपलब्ध कराई जा रही है।

मध्य प्रदेश की शहरी विकास योजनाओं में भारत सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। इसी दिन 262 विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया गया। डॉ. यादव ने मेट्रो शुभारंभ पर पूरे राज्य की जनता को हार्दिक बधाई दी।केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भोपाल को मिली इस आधुनिक सुविधा को समय की बचत और पर्यावरण के लिए लाभदायक बताया।

उन्होंने कहा कि मेट्रो से ट्रैफिक जाम कम होगा, प्रदूषण घटेगा और शहरवासियों का जीवन आसान बनेगा। भोपालवासियों को बधाई देते हुए उन्होंने इसे देश की मेट्रो नेटवर्क विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर भोपाल मेट्रो रेल कार्पोरेशन के अधिकारी, कई जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में भी हुआ, जहां औपचारिक उद्घाटन के बाद मेट्रो यात्रा शुरू की गई।

आम जनता के लिए मेट्रो सेवा रविवार 21 दिसंबर से शुरू हो रही है, जो सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी। यह भोपाल के लिए न केवल परिवहन क्रांति है बल्कि विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story