भोपाल एमडी ड्रग्स केस: फर्जी मुकदमों का गैंग चला रहीं थीं युवतियां, लोगों को बनाती थी निशाना; ऐसे हुआ खुलासा

फर्जी मुकदमों का गैंग चलाने वाली युवतियां पर एक्शन।
MP News: भोपाल में एमडी ड्रग्स केस से जुड़ी जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट के मुताबिक, एक गैंग की तरह काम कर रही चार युवतियों का गिरोह फर्जी मुकदमे दर्ज कराने में शामिल रहा है। ये युवतियां खासतौर पर उन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराती थीं, जो "मछली परिवार" के खिलाफ शिकायत लेकर थानों में पहुंचते थे।
जैसे ही कोई व्यक्ति थाने जाकर मछली परिवार की प्रताड़ना की बात करता, ये युवतियां वहां पहुंच जातीं और उसके खिलाफ छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग या दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोपों में फर्जी FIR दर्ज करवा देती थीं।
थानों में सांठगांठ
क्राइम ब्रांच की शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ थानों में मछली परिवार और पुलिसकर्मियों की मिलीभगत के चलते, असली पीड़ितों की शिकायतें नज़रअंदाज़ की जाती थीं और उल्टे युवतियों के बयान के आधार पर पीड़ितों पर ही केस दर्ज हो जाता था।
सोशल मीडिया वायरल वीडियो
गिरोह में शामिल ये युवतियां सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थीं और हथियार (गन) के साथ रील्स और वीडियो पोस्ट कर दबंगई की छवि दिखाती थीं।
क्राइम ब्रांच की रडार पर 4 युवतियां
क्राइम ब्रांच ने फिलहाल चार युवतियों की पहचान कर ली है और उनसे जल्द पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस अब कड़ी निगरानी और साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
एक दर्जन से ज़्यादा लोग आए सामने
बता दें, अब तक 12 से अधिक ऐसे लोग सामने आ चुके हैं, जिन पर अलग-अलग थानों में फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन सभी ने दावा किया है कि उन्हें मछली परिवार से प्रताड़ित किए जाने के बाद झूठे मामलों में फंसाया गया।
