भोपाल MD ड्रग्स केस: यासीन मछली समेत 10 के खिलाफ चालान पेश, दिल्ली तक फैला नेटवर्क

Bhopal Drugs Case
X

Bhopal Drugs Case

भोपाल एमडी ड्रग्स केस में यासीन मछली समेत 10 आरोपियों पर चालान पेश, 5 आरोपी फरार। 26 सितंबर को कोर्ट में आरोप तय करने पर होगी बहस।

Bhopal Drugs Case: भोपाल के बहुचर्चित एमडी ड्रग्स तस्करी मामले में यासीन मछली और शाहवर मछली समेत 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया गया है। इस पूरे नेटवर्क में आरोपियों के बीच बैंकिंग ट्रांजेक्शन, कॉल डिटेल्स और ड्रग्स सप्लाई की चैन को पुलिस ने गंभीरता से ट्रेस किया है।

अदालत में 26 सितंबर 2025 को आरोप तय करने के लिए बहस होगी। इस मामले में अभी भी डॉ. रहीम मलिक, मोनिस, उमेर पट्टी, विशाल और सनव्वर फरार चल रहे हैं।

दिल्ली से भोपाल तक फैला जाल

पुलिस जांच के मुताबिक, आरोपी अंशुल उर्फ भूरी दिल्ली से विशाल के जरिए एमडी ड्रग्स खरीदता था और इसे यासीन मछली तक पहुंचाता था। अंशुल के साथ अमन भी इस नेटवर्क का हिस्सा था। पुलिस को इन सभी के बीच बैंक ट्रांजेक्शन के रिकॉर्ड मिले हैं, जो इस ड्रग्स सप्लाई चेन को साबित करते हैं।

इन आरोपियों के खिलाफ चालान पेश

कोर्ट में जिन 10 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया है। उनमें यासीन मछली, शाहवर मछली, अंशुल उर्फ भूरी, अमन, लारिब, शाकिर, सैफुद्दीन, शाबरुख के अलावा नाइजीरियन नागरिक ओविन्ना, थाईलैंड की महिला बेंचामत शामिल है।

टाइमलाइन: कब क्या हुआ

  • 18 जुलाई: सैफुद्दीन और शाहरुख ड्रग्स के साथ पकड़े गए। सनव्वर और डॉ. रहीम का नाम सामने आया।
  • 23 जुलाई: यासीन और शाहवर मछली गिरफ्तार।
  • 30 जुलाई: अंशुल की गिरफ्तारी। उसने बताया कि वो दिल्ली से यासीन के लिए ड्रग्स लाता था।
  • 4-5 अगस्त: नाइजीरियन महिला ओबिना और थाईलैंड की महिला बेंचामत गिरफ्तार। बेंचामत के पास से 2.95 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त।
  • 6 अगस्त: अमन गिरफ्तार।
  • 8 अगस्त: फरार आरोपी सनव्वर के भाई शाकिर को गिरफ्तार किया गया। जांच में ड्रग्स से कनेक्शन मिला।

फैजान मछली भी गिरफ्तार

भोपाल पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले फैजान मछली को भी अरेस्ट किया है। फैजान पर दानिश बेग से मारपीट और फायरिंग करने का आरोप है। दोनों में लेन-देन का विवाद था।

कौन है फैजान?

फैजान को मछली गैंग का करीबी माना जा रहा है। ड्रग्स तस्करी से भी इसके तार जुड़ रहे हैं। फिलहाल, पुलिस उसकी भूमिका जांच रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story