MBBS Student Suicide: भोपाल में MBBS छात्र ने 5वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, दोस्ती में दूरी बनी वजह

भोपाल में MBBS छात्र ने 5वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, दोस्ती में दूरी बनी वजह
X

 MBBS Student Suicide

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां एक एमबीबीएस छात्र ने मानसिक तनाव और डिप्रेशन के चलते इमारत की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां एक एमबीबीएस छात्र ने मानसिक तनाव और डिप्रेशन के चलते इमारत की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह घटना कोलार थाना क्षेत्र स्थित प्रीमियम टावर कॉलोनी की है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय सचिन सिंह के रूप में हुई है, जो एलएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र था। सचिन अपने दोस्तों के साथ किराए के फ्लैट में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

दोस्ती में दूरी बनी मौत की वजह?

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सचिन पिछले कुछ महीनों से गहरे मानसिक तनाव में था। कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा से उसकी नजदीकी थी, लेकिन बीते तीन महीनों से दोनों के बीच बातचीत पूरी तरह बंद हो गई थी। इसी बात को लेकर सचिन काफी परेशान और चुप-चुप रहने लगा था।

परिजनों और दोस्तों के अनुसार, वह अंदर ही अंदर टूट चुका था और अपनी परेशानी किसी से खुलकर साझा नहीं कर पा रहा था। शनिवार सुबह उसने अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी।

अस्पताल में टूटा दम, जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद साथी छात्र तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां रविवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स, चैट रिकॉर्ड और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की सटीक वजह स्पष्ट हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story