भोपाल: गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों की महापौर ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए शख्त निर्देश

bhopal Mayor Malti Rai ganesh utsav vyavasthayen dolgyaras anant chaturdashi Guidelines
X

गणेश उत्सव को लेकर भोपाल की महापौर मालती राय ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों की महापौर मालती राय ने समीक्षा की। डोल ग्यारस से अनंत चतुर्दशी तक साफ-सफाई, प्रकाश और पेयजल की विशेष व्यवस्था होगी।

वहीद खान, भोपाल। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर नगर निगम पूरी तरह सक्रिय हो गया है। महापौर मालती राय ने शुक्रवार (29 अगस्त) को अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, रोशनी और पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। महापौर ने कहा कि डोल ग्यारस से लेकर अनंत चतुर्दशी तक सभी विसर्जन स्थलों और मार्गों पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए।

कुण्डों और स्थलों पर पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश

बैठक में मालती राय ने निर्देश दिया कि गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए सभी कुण्डों और स्थलों पर पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। साथ ही चल समारोह के मार्गों और विसर्जन स्थलों के आसपास किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने पूजन सामग्री को अन्य कचरे से अलग इकट्ठा करने और इसे निर्धारित निष्पादन स्थल तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था करने को भी कहा।

महापौर ने साफ तौर पर कहा कि श्रद्धालुओं को भी जागरूक किया जाए कि वह पूजन सामग्री अलग से इकट्ठा करें और इसे केवल निर्माल्य वाहन में ही डालें। बैठक में मौजूद विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी अपील की गई कि वह नगर निगम का सहयोग करें और साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

सुरक्षा और स्वच्छता पर खासा ध्यान

नगर निगम का कहना है कि इस बार गणेश विसर्जन को लेकर सुरक्षा और स्वच्छता पर खास ध्यान दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था, रोशनी और साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story